बीकानेर। डॉक्टर करणी सिंह स्टेडियम में बीकानेर दशहरा कमेटी द्वारा असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा रावण कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलों का दहन और इलेक्ट्रोनिक आतिशबाजी के साथ मनाया गया। जिसमें कमेटी के द्वारा रानी बाजार सोनकर भवन से दोपहर में 1:30 बजे महा आरती के पश्चात 21 सचेतन झांकियां निकाली गई जिसमें आगे आगे चार भाई घोड़े पर श्री गणेश बाबा, रामदेव ,राम लक्ष्मण रावण युद्ध , शिव पार्वती विष्णु लक्ष्मी तथा रावण की झांकियां प्रमुख रहीं। यह झांकियां शहर के विभिन्न मार्गो स्टेशन रोड , कोटगेट, ठठेरा बाजार,भुजिया बाजार, रांगड़ी चौक, तेलीवाड़ा होती हुई शाम को 5:00 बजे करणी सिंह स्टेडियम में पहुंची जहां पर झांकियों का भव्य स्वागत किया गया । इसके पश्चात रंगारंग इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी का आयोजन किया गया जिससे की करणी सिंह स्टेडियम का आसमान आतिशबाजी के रंगों से रोशन हो गया तथा स्टेडियम में उपस्थित जनता ने इस आतिशबाजी का भरपूर आनंद लिया। आतिशबाजी से पूर्व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।आतिशबाजी के आयोजन के साथ-साथ ही रावण कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया जिसे की जिसके धमाकों की आवाज से स्टेडियम गुंजायमान हो गया। रावण के पुतलों में लगभग 1500 तथा कुंभकरण व मेघनाथ के पुत्रों में 12-1200 धमाके लगाए गए थे इसके अलावा लंका में लगभग 1000 तथा शूर्पणखा में 500 धमाके लगाए गए थे। डॉ करणी सिंह स्टेडियम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री अर्जुन राम मेघवाल कानून राज्य मंत्री भारत सरकार तथा विशिष्ट अतिथि आईजी बीकानेर माननीय श्री ओमप्रकाश जी एसपी बीकानेर तथा महापौर बीकानेर ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु स्टेडियम में वीरेंद्र चावला ,सचिव श्री मुकेश धुडिया,कोषाध्यक्ष सुमित झांब ,अध्यक्ष जीतेश अरोड़ा ने अपना पूरा योगदान दिया ।इसके अलावा झांकियों को तैयार करने में संजय झांब , नमन झांब वह उनकी टीम ने भी पूर्ण योगदान दिया।
Add Comment