NATIONAL NEWS

बीकानेर में कल ये रहेगी यातायात व्यवस्था भूल कर भी ना जाएं इन रास्तों से

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।कल प्रधामन्त्री के कार्यक्रम को लेकर यातायात डायवर्जन किया जाएगा। प्रधानमंत्री कल अमृतसर जामनगर भारतमाला एक्स्प्रेस वे का नौरगदेसर में लोकार्पण करेंगे। इसके मद्देनजर विभिन्न गार्यो पर से गुजरने वाले यातायात को डायवर्जन किया गया है। कल जैसलमेर से बीकानेर शहर, श्रीगंगानगर, जयपुर, जोधपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को कोडमदेसर चौराहा गांधी प्याऊ पर मार्ग परिवर्तित किया गया है। इसी क्रम में श्रीगंगानगर रोड़ से जोधपुर की और जाने वाले वाहनों के लिए श्रीगंगानगर जोधपुर बीछवाल बाईपास से पूर्व कलपतरू गोदाम के पास रोका जाएगा। पुगल रोड़ से बीकानेर शहर में आने वाले सभी वाहनों को शोभासर बाईपास पर रोका जाएगा।
श्रीगानगर मार्ग से आने वाले भारी वाहनों को कस्बा कालू से डायवर्जन कर श्रीडूंगरगढ़ की तरफ निकाला जाकर जगपुर जोधपुर मार्ग की तरफ निकाला जाएगा। भारी वाहनों का बीकानेर शहर में प्रवेश दिन में पूर्व से ही निषेध है। नॉरगदेसर में बीकानेर-जयपुर राजमार्ग के सभी वाहनों का डायवर्जन किया गया है। श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर आने वाले वाहनों को गुंसाईसर से नापासर की तरह, बीकानेर से जयपुर की और जाने वाले वाहनों को हल्दीराम प्याऊ व जयपुर बाईपास से डायवर्जन कर नापासर के मार्ग होते हुए जयपुर की तरफ डायवर्जन किया जाएगा। श्रीगंगानगर, जोधपुर के मार्ग से जयपुर को जाने वाले वाहनों को जयपुर बाईपास से नापासर मार्ग की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!