बीकानेर। बीकानेर में कोरोना को लेकर स्थिति अभी नियंत्रण में है तथा बीकानेर में अब तक अमीक्रोन का कोई केस नहीं पाया गया है।
कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर बी एल मीणा ने बताया कि अब तक बीकानेर में कोरोना में 20 एक्टिव केस हैं। जिसमें जयपुर से आए परिवार से जुड़े, लक्ष्मी विहार से तथा नोखा में एक बैंक मैनेजर कोरोना से ग्रसित है।
उन्होंने बताया कि बीकानेर में जिस युवती की मृत्यु हुई है वह पिछले दो-तीन माह से पीबीएम अस्पताल में भर्ती थी। वह डॉट्स की मरीज थी बाद में उसे कोरोना होने की पुष्टि हुई थी। परंतु उसके फेफड़े डॉट्स के कारण पूरी तरह खराब हो चुके थे तथा उसकी मृत्यु का कारण भी डॉटस ही रहा ।उन्होंने कहा कि बीकानेर में कोरोना की स्थिति अभी नियंत्रण में है परंतु कोरोना अभी गया नहीं है। इसलिए बीकानेर वासियों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए भीड़ भाड़ में जाने से बचना चाहिए उन्होंने सभी से वैक्सीन की दोनों डोज लेने का आग्रह किया।
Add Comment