NATIONAL NEWS

बीकानेर में चक्रवाती तूफान बिप्रजोय का दिखेगा असर, इन तारीखों को आंधी-बारिश के आसार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

चक्रवाती तूफान बिप्रजोय का दिखेगा असर, इन तारीखों को आंधी-बारिश के आसार

Cyclone Effect : 16 जून को सुबह के समय तीव्र चक्रवाती तूफान के रूप पाकिस्तान तट की ओर पहुंचने की प्रबल संभावना है। इस तंत्र के प्रभाव से 14-15 जून को दक्षिणी और पश्चिमी भागों में बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है।

Cyclone Effect : चक्रवाती तूफान बिप्रजोय का दिखेगा असर, इन तारीखों को आंधी-बारिश के आसार

बीकानेर. अंचल में शनिवार को मौसम अचानक से बदला-बदला नजर आया। वातावरण में गर्दो-गुबार का जोर रहा। हालांकि, सूरज की तपिश कम नहीं हुई और उसकेे तल्ख तेवरों ने गर्मी का असर बरकरार रखा। तेज गर्मी का आलम यह रहा कि आवश्यक कार्यों के अलावा लोग घरों-आफिसों से बाहर नहीं निकले। दिन भर भरी रहने वाली कई सड़कों पर ऐसा सन्नाटा रहा, जैसे कर्फ्यू लग गया हो। शाम होने के बाद ही लोग अपने घरों-आफिसों से बाहर निकले और बाजार के अलावा जरूरी कामकाज निपटाया।

गौरतलब है कि पिछले चार दिन से लगातार तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच बना हुआ है। इससे आम जन के साथ पशु पक्षी भी परेशान हैं। अधिकतम तापमान शुक्रवार की तरह िस्थर रहकर 41.0 एवं न्यूनतम 30.2 दर्ज किया गया। दिन भर तेज धूप रही और गर्द का भी असर दिखाई दिया।

आगे यह रहेगा मौसम

मौसम केन्द्र के अनुसार अब गुजरात तट के पास बन रहे अति भीषण चक्रवाती तूफान बिप्रजोय का प्रभाव राज्य के दक्षिणी एवं पश्चिमी भागों पर पड़ सकता है। यह तूफान धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है। इसके 16 जून को सुबह के समय तीव्र चक्रवाती तूफान के रूप पाकिस्तान तट की ओर पहुंचने की प्रबल संभावना है। इस तंत्र के प्रभाव से 14-15 जून को दक्षिणी और पश्चिमी भागों में बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ 16-17 जून को राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!