NATIONAL NEWS

बीकानेर में तूफान की आहट, बिजली के खंभों पर लगाए चेतावनी के पोस्टर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर में तूफान की आहट, बिजली के खंभों पर लगाए चेतावनी के पोस्टर

बीकानेर. गुजरात समुद्री क्षेत्र से उठे चक्रवात का असर शुक्रवार से बीकानेर अंचल में भी शुरू हो जाएगा। इस दौरान आगामी चार दिन तक कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इस संबंध में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसमें बताया गया है कि 16 एवं 17 जून को यलो अलर्ट रहेगा। इस दौरान भारी बारिश के साथ मेघगर्जन एवं वज्रपात की संभावना रहेगी। वहीं 40 से 50 किमी की गति से पवन चलेगी। 18 जून को ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। इस दौरान कहीं कहीं तेज बारिश, वज्रपात एवं झोंकेदार तेज हवा 50 से 60 किमी की गति से चलेंगी।

वहीं 19 जून को तेज गति की 30 से 40 किमी गति से हवा चलेगी। मेघ गर्जन एवं वज्रपात भी हो सकता है। बीकानेर में गुरुवार को दिन भर तेज धूप का असर रहा। वहीं बीच-बीच में बादलों की आवाजाही भी होती रही। इस दौरान तापमान में बुधवार के मुकाबले मामूली अंतर आया। अधिकतम 39.5 एवं न्यूनतम 30.5 डिग्री दर्ज किया गया।

तूफान से बिजली तंत्र को बचाने की तैयारी

बीकानेर. चक्रवात के प्रभाव से दो दिन बारिश की आशंका को देखते हुए बीकेईएसएल ने बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के लिए पूरी तैयारी की है। नगर विकास न्यास ने बिजली के खम्बों पर चेतावनी पोस्टर चस्पा किए हैं। जिस पर बारिश और तूफान के दौरान लोहे के बिजली पोल से दूर रहने की हिदायत दी गई है। बीकेईएसएल के सीओओ जयन्तराय चौधरी ने बताया कि शुक्रवार व शनिवार को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए 39 टीमें तैयार की गई हैं। ये सभी टीमें विद्युत तंत्र के रखरखाव के साथ उपभोक्ताओं की व्यक्तिगत शिकायतों का भी समाधान करेंगी। बिजली खम्बे व तार टूटने की स्थिति में क्रेन व हाइड्रा की भी व्यवस्था रहेगी। बारिश के जलभराव की समस्या वाले स्थानों पर बिजली आपूर्ति बन्द भी की जा सकती है। साथ ही 250 केवी के एक जनरेटर व ट्रांसफार्मर उपलब्ध रहेगा। कम्पनी के कन्ट्रोल रूम के दो नम्बर 9116155021 व 9116155070 इस दौरान 24 घंटे चालू रहेंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!