NATIONAL NEWS

बीकानेर में तेज बारिश के कारण मकान ढ़हा , मकान मालिक नेशनल फुटबॉलर की मौत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर । मानसून के शुरुआती दौर में शहर में एक कच्चा मकान ढह गया। मकान का मलबा 67 वर्षीय वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी माई डियर विजयशंकर हर्ष पर आ गिरा। मशक्कत के बाद मलबे के नीचे से गंभीर घायल खिलाड़ी को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। गुरुवार शाम को घटित इस दुखद हादसे से खेल प्रेमियों सहित शहरवासी व्यथित हो गए। खेल प्रेमियों में शोक की लहर छा गई। मास्टर बच्ची क्लब फुटबाल समिति,मास्टर उदय क्लब,जिला फुटबाल संघ ने उनके निधन पर शोक जताया। यह इलाका शहर के नयाशहर थाना के अधीन है।

बताया जा रहा है कि रामदेव पार्क के सामने 67 वर्षीय विजयशंकर हर्ष अपने मकान में जा रहे थे कि अचानक मलबा उन पर गिर गया। जिसमें वे दब गये। कुछ देर तक इस मलबे में दबे रहने के बाद आसपास के लोगों की मदद से उन्हें निकालकर पीबीएम अस्पताल भेजा गया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी के बाद अस्पताल में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल पहुंचे और उन्होंने घटना पर दुःख जताया।

उधर घटना स्थल पर सीओ सदर पवन भदौरिया सहित नयाशहर थाने का पुलिस जाब्ता और होमगार्ड,आरएसी के जवान पहुंच गये। निगम की दो जेसीबी के द्वारा मकान का शेष हिस्सा गिराकर मलबा हटाया गया। घटना की जानकारी आग की तरह फैली ओर देखते ही देखते घटना स्थल के पास भीड़ जमा हो गई। जिस किसी ने इस हादसे के बारे में सुना वह अवाक रह गया। हादसे के बाद क्षेत्र की लाइट काटकर घंटों राहत कार्य किया गया।

गौरतलब रहे कि विजयशंकर हर्ष माई डियर के नाम से विख्यात थे। जो फुटबाल के नेशनल खिलाड़ी थे। जिन्होंने डाक विभाग में रहते हुए अनेक प्रतियोगिताओं में हिस्सेदारी निभाई। साथ ही मास्टर बच्ची क्लब फुटबाल टूर्नामेंट के माध्यम से भी इस उम्र में फुटबाल से जुड़े थे। उनकी निगरानी में आने वाली नवोदित खिलाड़ियों को भी वे सुबह पुष्करणा स्टेडियम में प्रशिक्षण देते थे। साथ ही फुटबाल प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका भी निभाते थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!