पट्टाें का गाेरखधंधा:नगर मित्र से पूर्व आयुक्त-मेयर के साइन किए पट्टे मिले, आवेदकों से वसूली की तैयारी थी
नगर मित्र के ऑफिस पर कार्रवाई के लिए पहुंची निगम टीम।
- 30 फाइलें, लैपटॉप जब्त, एक कर्मचारी निलंबित, दो को नोटिस दिए
नगर निगम आयुक्त केसरलाल मीणा ने गुरुवार को कचहरी परिसर के पास एक नगर मित्र कार्यालय पर छापा मार कर पट्टों से जुड़ी 30 फाइलें, माेहर, खाली पट्टे समेत नगर निगम की पत्रावलियां जब्त की हैं। निगम के ही एक संविदा कर्मी और निगम से जुड़े एक अधिवक्ता के कार्यालय पर भी छापा मारा, लेकिन वहां काेई दस्तावेज नहीं मिले। इस मामले काे लेकर एक कार्मिक काे निलंबित किया जा चुका है तथा दाे काे नाेटिस जारी किए गए हैं।
निगम सचिव हंसा मीणा की रिपोर्ट पर इंद्राक्षी कंसल्टेंट के राहुल व्यास के खिलाफ सदर थाने में फर्जी पट्टे और मोहरें रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। आयुक्त ने सुबह 11 बजे नगर मित्र के ऑफिस पर छापा मारा। माैके पर 30 फाइलें मिली। उसमें कुछ के पट्टे बन चुके थे। कुछ के सिर्फ दस्तावेज और फाइलें थी। कुछ पट्टाें पर पूर्व आयुक्त और कुछ पर मेयर के हस्ताक्षर थे। इसके अलावा निगम अधिकारी और कर्मचारियाें की माेहरें पाई गईं। आयुक्त ने फाइलें और लैपटाॅप जब्त कर लिए हैं। हार्ड डिस्क अधिकारियाें के हाथ नहीं लगी। नवंबर 2022 तक के डिस्पैच रजिस्टर भी मिला है।
नगर मित्र के यहां 30 फाइलें, सरकारी मोहरें और कई सामान मिला हैं। सभी जब्त कर लिए हैं। उसके खिलाफ थाने में केस दर्ज करवा दिया है। मामले की जांच होगी।
केसरलाल मीणा, आयुक्त नगर निगम
मेरे खिलाफ साजिश की गई है। मेरे से पैसे मांगे गए। सीएम काे पत्र भेजा है।
राहुल व्यास, नगर मित्र
पट्टा प्रकरण में अनियमितताओं की जांच की मांग शुरू से की जा रही हैं। पट्टों पर मेरे फर्जी साइन किए गए हैं। इसकी जानकारी आयुक्त को पहले ही दे दी थी। मामले की विस्तृत जांच होनी चाहिए।
सुशीला कंवर राजपुराेहित, मेयर
Add Comment