NATIONAL NEWS

बीकानेर में पनपते अवैध ब्याजखोरों और नशा माफियाओं पर कार्यवाही के लिए दिया ज्ञापन

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। एडवोकेट जावेद खान कल्लर के नेतृत्व में बीकानेर में पनपते अवैध ब्याजखोरों और नशा माफियाओं पर कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक बीकानेर के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दीपक शर्मा के निर्देशानुसार प्रभारी जिला विशेष शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर के श्री अमीचन्द सहायक उपनिरीक्षक को ज्ञापन दिया गया ।

ज्ञापन में बताया गया कि बीकानेर में अवैध ब्याज और नशाखोरी का काम पनपता जा रहा है। ब्याज के काम करने वालों के पास न कोई लाईसेंस है और न ही वह ब्याज का कार्य कानून के दायरे में कर रहे है। जिससे पीड़ित व्यक्तियों को 10 से 30 प्रतिशत तक ब्याज वसूला जाता है और जिससे ऋणी ब्याज माफियाओं के चंगुल में फंस जाता है और उसे आत्महत्या जैसे गलत कदम उठाने पड़ते है बीकानेर में हाल ही में समूचे परिवार की सामूहिक आत्महत्या भी इसका एक उदाहरण है। साथ ही ज्ञापन में नशा माफियाओं पर भी लगाम लगाने की अपील की गई जिसमें बताया गया कि बीकानेर में वर्तमान में युवाओं कोएमडीएमए जैसे नशे का आदि बनाया जा रहा है जिनमें से अधिकत्तर विधार्थी वर्ग से आते है और अधिकत्तर अच्छे परिवारों से संबंध रखते है। बीकानेर में लगभग हर क्षेत्र में चाय की असंख्य दुकानें तथा हुक्का बार खुले हुए है जहां नाबालिगों को नशे का आदि बनाया जा रहा है। सरकारी आदेशों के बाद भी बीकानेर की अधिकतर शराब की दुकानों से रात 8 बजे के बाद भी दुकानों में बने खांचानुमा जगह से शराब की बिकी की जाती है। इस प्रकार अवैध ब्याजखोरों और नशा माफियाओं पर कार्यवाही कर परिवारों को बर्बाद करने वाले इन अवैध कार्यों पर लगाम लगाने की अपील की गई । ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट मुज्जफर उस्ता, एडवोकेट सिकन्दर अली, एडवोकेट लालचन्द मेघवाल जिला अध्यक्ष भीम सेना, एडवोकेट बजरंग छींपा प्रदेश उपाध्यक्ष खेत मजदूर यूनियन, एडवोकेट मनीष जयपाल जिला प्रवक्ता डा. अम्बेडकर अधिवक्ता संस्था, एडवोकेट इरशाद अंजुम काजी, एडवोकेट योगेश रामावत, एडवोकेट इरफान गौरी, देवकिशन गहलोत आदि उपस्थित थे ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!