बीकानेर में फिर सामने आया फ्रॉड, बैंक खाते से रुपये हुए पार
बीकानेर । 15 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर जिले में बैंक खातों के साथ धोखाधड़ी के मामलें लगातार बढ़ते जा रहे है। बीकानेर में एक बार फिर फ्रॉड सामने आया है। जहां परिवादी के बैंक खाते से रुपये पार हो गये। इस आशय की रिपोर्ट कंकराला निवासी फारुख खां ने छत्तरगढ़ थाने में दी है। मामला 682 आरडी स्थित ग्रामीण बैंक का है। जहां फारुख खां का बैंक में अकाउंट है। अज्ञात पर आरोप लगाया है कि फ्रॉड कर उसके बैंंक खाते से आठ हजार रुपये व 1999 रुपये निकाल लिये।
Add Comment