बीकानेर में बदल रही है यातायात व्यवस्था:कोटगेट के आसपास तीन पहिया वाहनों की रेलमपेल होगी कम, कई नए रास्तों को खोला
बीकानेर
कोटगेट व केईएम रोड पर यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
बीकानेर पुलिस ने कोटगेट से शहर के विभिन्न रास्तों पर जाने वाले तीन पहिया वाहनों की रेलमपेल कम करने और रास्तों को सुगम बनाने के लिए एक तरफा मार्गों में बड़ा फेरबदल कर दिया है। अब कोटगेट से जाने वाले इन तीन पहिया वाहनों को सीधे सीधे एंट्री नहीं मिलेगी, बल्कि जिस मार्ग पर जाना है, उसके लिए तय रास्ते से ही जाना होगा। अब तक सवारी के चक्कर में ऑटो चालक इधर-उधर चक्कर काटते थे।
एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि कोटगेट से जिन्ना मार्ग, दाऊजी मंदिर मार्ग और बड़ा बाजार की ओर जाने वाले वाहनों की संख्या अत्यधिक है। ऐसे में इन वाहनों पर जाने के लिए अब अलग-अलग रास्ते तय किए गए हैं। कसाईयों के मोहल्ले से दाऊजी मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग का भी अब भरपूर उपयोग हो सकता है। काफी चौड़े इस मार्ग से तीन पहिया वाहन आसानी से निकल सकते हैं।
नए बदलाव इस तरह रहेंगे
- कोटगेट से बाबूलाल फाटक, मुक्ता प्रसाद की ओर जाने वाले तीन पहिया वाहन कोटगेट से जिन्ना रोड, सुभाष मार्ग, करबला तिराहा होते हुए चौखुंटी की तरफ जा सकेंगे।
- बाबू लाल फाटक से कोटगेट की ओर आने वाले वाहन रोशनी घर पुलिया से करबला तिराहा, कसाई बारी होते हुए दाऊजी रोड से कोटगेट-केईएम रोड आएंगे
- कोटगेट से दाऊजी रोड प्रकाश चित्र की ओर जाने वाले तीन पहिचा वाहन कोटगेट से जिन्ना रोड, करबला तिराहा होकर कसाई बारी से होते हुए जा सकेंगे।
- कोटगेट से दाऊजी रोड जाने वाले तीन पहिया वाहन कोटगेट दरवाजा से रामदेव कटला होकर सिटी कोतवाली से किशन स्वीट के सामने से दाऊजी मंदिर रोड पर आ सकेंगे।
- कोटगेट से दाउजी मंदिर रोड जाने वाले तीन पहिया वाहन कोटगेट से सब्जी मंडी, लेडी एल्गिन स्कूल से सिटी कोतवाली होते हुए कुम्हारो के मोहल्ले से रामजी रसगुल्ला के मार्ग होकर दाऊजी मंदिर रोड की तरफ आ सकते हैं।
- कोटगेट से बड़ा बाजार जाने वाले तीन पहिया वाहन कोटगेट दरवाजे से सब्जी मंडी से लेडी एल्गिन स्कूल, ठंठेरा बाजार, भुजिया बाजार, बड़ा बाजार व लक्ष्मीनाथ मंदिर की तरफ जा सकेंगे तथा बड़ा बाजार से लक्ष्मीनाथजी मंदिर होते हुए बागड़ी मोहल्ला मेन रोड से होते हुए गुर्जरों की मस्जिद होकर गोगागेट सर्किल की तरफ जाएंगे।
- कोटगेट से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले तीन पहिया वाहन कोटगेट दरवाजा से सब्जी मंडी होकर पुरानी जेल रोड होते हुए रेलवे स्टैशन होकर रानी बाजार व गोगागेट तक आ सकेंगे।
ये मार्ग पहले से वन वे
शहर के केईएम रोड पर यातायात को सुचारु रखने के लिए पहले से प्रेमजी प्वाइंट, फड़ बाजार प्वाइंट, सांखला फाटक होते हुए सट्टा बाजार होते हुए वन-वे किया गया है। कोटगेट से जिन्ना रोड, दाउजी मंदिर रोड व सब्जी मंडी रोड पर तीन पहिया वाहनों के लिए वन वे मार्ग व्यवस्था लागू करने के बारे में टेक्सी चालकों से वार्ता की तो उन्होंने सहमति जताई।
Add Comment