बीकानेर। बीकानेर में बारात की बस व ट्रेलर की भिड़ंत हो गई है जिसमें 20 से 25 लोग घायल होने की खबर सामने आ रही है।
बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ट्रॉमा सेंटर पहुँच गयी है। बताया जा रहा है की यह हादसा नापासर और रिडमलसर के आस पास ही हुआ है। घायलों की सख्या बढ़ भी सकती है। दो घायलों की स्थति गंभीर बताई जा रही है।
उधर सड़क हादसे में घायल मरीजों के लिए प्रभावी चिकित्सा व्यवस्था की मॉनिटरिंग हेतु प्राचार्य सोनी देर रात ट्रॉमा सेंटर पहुंचे । शनिवार देर रात नापासर और रिडमलसर के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 20 से 25 लोगो के घायल होने की सूचना मिलते ही सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी देर रात तुरंत ट्रॉमा सेंटर पहुंच कर घायलों के तुरंत उपचार की प्रभावी मॉनिटरिंग की, सोनी ने सभी घायल मरीजों के एक्स रे, सोनोग्राफी, ब्लड की उपलब्धता सहीत अन्य चिकित्सा सुविधाएं तुरंत प्रभाव से उपलब्ध करवाने के लिए ट्रॉमा सेंटर सीएमओ डॉक्टर एल के कपिल को निर्देश दिए । सोनी ने कहा की ट्रॉमा सेंटर में उपचार के अभाव में किसी भी मरीज को कोई परेशानी आने नहीं देंगे, यहां विशेषज्ञों की टीम 24 घंटे सक्रियता से कार्य करती है, सभी मरीजों को जांचे दवाओं आदि सही सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं बिना किसी देरी के तुरंत प्राप्त हो इस संबंध में सक्षम अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
Add Comment