NATIONAL NEWS

बीकानेर में मां दुर्गा के सजने वाले पंडाल की तैयारी करते मूर्तिकार; औद्योगिक क्षेत्र में पश्चिम बंगाल जैसे दुर्गा पंडाल…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। नवरात्रि का पावन पर्व पूरा देश बड़े ही उल्लास के साथ भक्ति भाव के साथ मना रहा है। मां दुर्गा के बड़े-बड़े पंडाल विशेष तौर से पश्चिम बंगाल में बहुत ज्यादा संख्या में सज रहे हैं पश्चिम बंगाल का मुख्य त्योहार दुर्गा पूजा का स्वरूप बीकानेर के औद्योगिक क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है यहां रहने वाले बंगाली श्रमिक अपने-अपने क्षेत्र में बड़े-बड़े पंडाल लगाकर दुर्गा अष्टमी का त्यौहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं। पश्चिम बंगाल से पिछले 32 साल से लगातार बीकानेर आ रहे मूर्तिकार बबलू मालाकार ने बताया की इस बार बीकानेर के बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र करणी औद्योगिक क्षेत्र खारा औद्योगिक क्षेत्र मुरलीधर व्यास कॉलोनी सहित आठ जगहों पर उनकी बनाई मूर्तियां मां दुर्गा बड़ी मूर्ति सहित गणेश लक्ष्मी शिवजी कार्तिकेय सरस्वती माता की छोटी मूर्तियां का एक बड़ा पंडाल सजाया जाएगा मालाकार ने बताया की रक्षाबंधन के बाद से ही गणेश चतुर्थी के लिए गणेश प्रतिमा विश्वकर्मा प्रतिमा जन्माष्टमी में कृष्ण जी की मूर्ति अब दुर्गा अष्टमी पर दुर्गा प्रतिमा और दीपावली पर काली माता की प्रतिमा भी बनाएंगे । बबलू मालाकार ने बताया कि एक पंडाल में सजने वाला दुर्गा माता की प्रतिमाओं का सेट लगभग 35000 से लेकर 50000 मूल्य तक साइज के हिसाब से बिक्री किया जाता है। बबलू मालाकार का पूरा सहयोग उनके सहयोगी कलाकार देते हैं यह मूर्तियां नदियों की मिट्टी से लकड़ी घास से बनाई जाती है नवमी में विशेष पूजा के बाद दशहरा के दिन इनका विसर्जन कर दिया जाता है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!