NATIONAL NEWS

बीकानेर में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों का हुआ आगाज पुलिस बीएसएफ आर्मी और आरएसी के संयुक्त बैंड वादन के साथ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों का हुआ आगाज पुलिस बीएसएफ आर्मी और आरएसी के संयुक्त बैंड वादन के साथ

#राजस्थान_पुलिस स्थापना दिवस आयोजित, पुलिस #bsf #indianarmy और #RAC के संयुक्त बैंड वादन के साथ


बीकानेर। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज बैंड वादन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।


राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस 16 अप्रेल को मनाया जाएगा। इससे पूर्व आज चार दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत में जूनागढ़ के सामने बैंड वादकों ने सुरलहरियां बिखेरी। देश भक्ति धुनों से बैंड वादकों को ने समा बांध दिया। वहीं उपस्थित आम जन ने बैंड वादकों की हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि स्थापना दिवस के सिलसिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य आमजन को पुलिस के साथ जोड़ना है। इसी कड़ी में 14 अप्रैल को स्वच्छता अभियान तथा विद्यार्थियों का थाना विजिट 15 अप्रैल को रविंद्र रंग मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 16 अप्रैल को बीकानेर पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त तत्वावधान में ऊंट टुकड़ी द्वारा पुलिस लाइन मैदान में परेड की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही संगठित अपराध और समाज की भूमिका विषय को लेकर एक निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस अवसर पर उपस्थित बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान पुलिस के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बीएसएफ तथा आर्मी के बैंड ने भी हिस्सा लिया।
इसके साथ ही संयुक्त बैंड वादन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जूनागढ़ के सामने हुए इस कार्यक्रम में पुलिस, आरएसी, सीमा सुरक्षा बल और सेना के बैंड ने प्रस्तुतियां दी। कर्णप्रिय धुनें बिखेरने वाले बैंड वादकों को सम्मानित भी किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!