नोखा/बीकानेर
नोखा पुलिस ने देर रात को मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब से भरा एक टैंकर पकड़ा, पुलिस को मुखबिर की मार्फत सूचना मिली। चरकङा बाईपास के पास सर्वोत्तम सीमेंट फैक्ट्री के आगे गुजरात नंबरों का एक ट्रक खड़ा है। ट्रक में अंग्रेजी शराब और बीयर की 310 पेटियां पुलिस ने बरामद की। जिसकी 25 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है।
नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद ने बताया की पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए इतना मिली की चरकङा बाईपास के पास गुजरात नंबरों का एक टैंकर खड़ा है, पुलिस टीम के द्वारा तलाशी ली गई तो टैंकर के केबिन में से एक खिड़की बनाकर ट्रक में अवैध रूप से शराब और बीयर भरी हुई बरामद की। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक से अंग्रेजी शराब और बीयर की 310 पेटियां बरामद की। कीमत ₹25 लाख आंकी गई है। इसके साथ ही आरोपियों को ट्रेस करने में लगी हुई है।
Add Comment