NATIONAL NEWS

बीकानेर रेंज के आईजी – पुलिस श्रीमान ओमप्रकाश ने ने एनसीसी कैडेट्स को किया संबोधित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। 7 राज बटालियन एनसीसी, बीकानेर के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत शुक्रवार को बीकानेर रेंज के आईजी – पुलिस श्रीमान ओमप्रकाश ने बीकानेर संभाग से आए 543 एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए अपने जीवन के अनेक वृतांतों के माध्यम से निष्ठा, कर्तव्य परायणता, नेतृत्व क्षमता, चरित्र निर्माण, संप्रेषण क्षमता को विकसित करने पर बल दिया। उन्होंने कैडेट्स को नशे से दूर रहने, यातायात नियमों की पालना करने एवं व्यक्तिगत हितों के बजाय संस्थागत हितों को सर्वोच्चता देने का आवाहन किया। कैंप कमांडेंट कर्नल जॉनी थॉमस ने कैडेट्स को अनुशासित एवं अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विंसन इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सुरेंद्र धारणीया, डिप्टी कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट श्वेता नेहरा सहित एनसीसी अधिकारी गण, पी.आई. स्टाफ एवं सिविल स्टाफ उपस्थित रहा। द्वितीय सत्र में कैडेट्स को .22 राइफल से फायरिंग की तरतीब एवं युद्ध के दौरान फायर एंड मूव टैक्टिस बताई गई। तृतीय सत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं आपदा प्रबंधन पर व्याख्यान का आयोजन किया गया साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत वॉलीबॉल का फाइनल मैच खेला गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!