बीकानेर। गत 1 दिसंबर को रात्रि करीब 9.30 बजे यह व्यक्ति बीकानेर रेलवे स्टेशन के रिज़र्वेशन हॉल में बीमार असहाय स्थिति में मिला । सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान व ख़िदमतगार सोसाइटी के पदाधिकारी मौक़े पर पहुँचे और एम्बुलेंस से पी बी एम अस्पताल बीकानेर लेकर गये वहाँ इलाज प्रारंभ कर इलाज हेतु भर्ती किया गया था ।
आज सुबह दिनांक 02.12.2023 को इलाज के दौरान इनका निधन हो गया हैं । शव को मोर्चरी में रखवाया है ।।
जानकारी के अनुसार इनका नाम कृष्ण पुत्र ख़ज़ांची लाल निवासी पतराम नगर, नरवाना, जिन्द, हरियाणा का है। असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर ने पहचान कर परिजनों तक सूचना भेजने में मदद की अपील की है ।
Add Comment