शहर के 28 मोहल्ले टेल पर:यहां सबसे ज्यादा पेयजल संकट 5000 लोगों तक नहीं पहुंच रहा पानी, अब टैंकर से होगी सप्लाई
बीकानेर
पवनपुरी में देर रात तक टैंकरों से बिक रहा पानी।
नहरबंदी के आखिरी 14 दिन पानी की किल्लत बढ़ेगी। शहरी क्षेत्र के 28 मोहल्लों में टेल एंड के 5000 और ग्रामीण इलाकों के 4500 लोगों को पानी की कमी से सबसे ज्यादा जूझना पड़ेगा। नहरबंदी खत्म होने के बाद जून के प्रथम सप्ताह में बीकानेर जिले को पानी मिलेगा। तब तक करीब 14 दिन पेयजल की किल्लत रहेगी और टेल एंड के इलाकों में रहने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इसे देखते हुए प्रशासन और पीएचईडी ने टेल एंड के इलाके चिह्नित कर लिए हैं और वहां टैंकर से पेयजल सप्लाई की तैयारियां की जा रही हैं। शहर में एक दिन छोड़कर और ग्रामीण इलाकों में दो-तीन में पेयजल सप्लाई की जा रही है। नहरबंदी के अंतिम दिनों में शहर के दोनों जलाशयों और ग्रामीण एरिया में डिग्गियों में पानी पेंदे पर पहुंचने लगेगा। ऐसे में सप्लाई का समय और प्रेशर कम कर और कटौती की जा सकती है।
बीछवाल में 800 और शोभासर में 750 एमएल पानी
बीछवाल और शोभासर जलाशयों में 1500-1500 एमएल पानी की क्षमता है। अब तक पीएचईडी ने शहर और ग्रामीण इलाकों में मैनेज कर बेहतर तरीके से पानी की सप्लाई की है। लेकिन, नहरबंदी के अंतिम दिनों में परेशानी आ सकती है। बीछवाल और शोभासर में जल स्तर 5.50 से 3.65 मी. पहुंच गया है। दोनों जलाशयों में 55 से 60 प्रतिशत पानी है जो 14 दिन के जरूरत पूरी करेगा। सब कुछ ठीक रहा तो पेयजल सप्लाई में परेशानी नहीं आएगी। लेकिन, पिछली बार की तरह नहर टूटी और पानी मिलने में देरी हुई तो संकट खड़ा हो सकता है।
शहर के टेल एंड वाले इलाके जहां पानी की सबसे ज्यादा किल्लत
उस्तों का मोहल्ला, लुहारों का मोहल्ला, सिटी कोतवाली के पीछे, भादाणी तलाई, एमआर होटल, कसाई मोहल्ला, पट्टी पेड़ा, रानीबाजार, सुदर्शनानगर, चूनगरों का मोहल्ला, दाऊजी मंदिर गली, अजीत फाउंडेशन के पास, बेनीसर बारी, नाइयों की गली, दफ्तरी चौक, जंभेश्वर नगर, सोनगिरी कुआ, पारीक चौक, कादरी कॉलोनी, छोटा राणीसर बास, अमरपुरा बास, नायकों का मोहल्ला, , इंदिरा चौक, हरिजनों की गुवाड़ के 10 घर, अमरसिंहपुरा, रथखाना की तीन गलियां, आंबेडकर कॉलोनी गली नंबर 6 व 8, तिलक नगर की दो गलियां, चौधरी कॉलोनी की 5 नंबर गली।
ग्रामीण एरिया में टेल एंड वाले इलाके
लूणकरणसर : शुभलाई, अजीतमाना और लखावर गांव
कोलायत : मोटावतान व गंगापुरा गांव
बज्जू : लूंबासर, नगरासर, सेवड़ा गांव
बीकानेर : केला गांव
श्रीडूंगरगढ़ : वार्ड नंबर 1, 3, 14, 19, 27 व 28, कालू रोड, प्रताप बस्ती का अंतिम छोर
प्रशासन के कहां, क्या इंतजाम
शहरी क्षेत्र : एकांतर जल वितरण। टेल एंड पर पानी पहुंचाने के लिए बिजली कट जिससे कि बूस्टर लगाकर पानी चोरी ना की जा सके। टेंकरों से पानी की सप्लाई
ग्रामीण इलाके : श्रीडूंगरगढ़ में टैंकर से पेयजल सप्लाई। वर्तमान में 4 टैंकर व 13 ट्रिप परिवहन किया जा रहा। लूणकरणसर के गांवों में जल भंडारण स्रोत और सेलो नलकूप का उपयोग। जल परिवहन भी। अजीतमाना व लखावर में पशुओं में पशुओं के लिए पानी की अतिरिक्त मांग पर नियमित रूप से 25 हजार ली. पानी टैंकर से भेजा जा रहा है। कोलायत के गांवों में नलकूप और जल परिवहन से सप्लाई। बज्जू में जल भंडारण के अलावा नलकूप और जल परिवहन से पानी दिया जा रहा है। केला गांव में दो दिन से नलकूप, जल भंडारण से सप्लाई। जरूरत पड़ने पर जल परिवहन।
टेल तक पहुंचे पानी इसके सभी प्रयास होंगे: बंसल
नहरबंदी के अंतिम दिनों में पानी की ज्यादा किल्लत ना हो, इसके लिए विभाग लीकेज और पानी चोरी रोकने पर जोर देगा। बिजली कटौती की जाएगी जिससे कि टेल एंड पर पानी पहुंच सके। इसके बावजूद परेशान आई तो टैंकर खड़े किए जाएंगे जिससे कि लोग अपने घरों में पानी ले जा सके। आमजन से अपील है कि पानी की बचत कर सहयोग करें। एक-दूसरे को पानी व्यर्थ बहाने से रोकें। इससे जरूरतमंद लोगों और पशुओं की प्यास बुझाने में मदद मिलेगी।
- दीपक बंसल, अति. मुख्य अभियंता पीएचईडी
Add Comment