रविवार, 30 जनवरी 2022 को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक पीबीएम ब्लड सेंटर (ब्लड टेम्पल, लाल बिल्डिंग) हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल के पास पीबीएम परिसर में पंजाब नेशनल बैंक परिवार और बीकाणा ब्लड सेवा समिति के सयुंक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्त भेंट शिविर का आयोजन रखा गया है। पीएनबी बीकानेर के मण्डल प्रमुख कृष्ण कुमार जी ने बताया कि यह रक्तभेंट शिविर महात्मा गांधी के पुण्य दिवस एवं शहीद दिवस पर और पीबीएम रक्तकोष में रक्त की कमी को देखते हुए लगाया जा रहा है।
बीकाणा ब्लड सेवा समिति के राष्ट्रीय सचिव रक्तमित्र विक्रम इछपुल्याणी ने बीकानेर के समस्त रक्तदाताओ रक्तदात्रियों से इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की विनम्र अपील की।
Add Comment