बीकानेर।संभाग के सबसे बड़े कन्या महाविद्यालय में युवा दिवस पर युवाओं को संबोधित किया संभागीय आयुक्त ने
राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में नेहरु युवा केन्द्र, बीकानेर और एनएसएस, एनसीसी व रेंजरिंग के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया गया। जिसके अंतर्गत “विकसित भारत 2047” विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता और महाविद्यालय स्तरीय गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया तथा विशिष्ट अतिथि राजस्थान हाई कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट अशोक प्रजापत जी तथा मानवाधिकार आयोग के राष्ट्रीय पदाधिकारी किशन कुमावत पधारे । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नंदिता सिंघवी,वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. इंदिरा गोस्वामी व अतिथियों ने सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत की। तत्पश्चात माल्यार्पण कर अतिथियों का औपचारिक स्वागत अभिनंदन किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य प्रो. नंदिता सिंघवी ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि युवा वो है जो सत्कर्म करता हुआ देश को प्रगति पथ पर आगे ले जाए। प्राचार्य ने विवेकानंद जी के जीवन संस्मरण बताते हुए छात्राओं को जीवन में एकाग्र और निडर होने की प्रेरणा दी तथा देश को ही सर्वोपरि रखने तथा विकसित भारत की यात्रा को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने उपस्थित सभागार को विकसित भारत का संकल्प हेतु शपथ दिलवाई। उन्होंने अपने उद्बोधन से युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर भारत को विकास की ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए प्रेरित किया। सीनियर एडवोकेट अशोक प्रजापत जी ने महाविद्यालय की युवा पीढ़ी को संबोधित करते हुए स्वामी जी के विचार ‘उठो, जागो और अपना लक्ष्य पाने तक मत रुको’ को अपने जीवन में ढालकर राष्ट्र को विकसित बनाने में अपना अधिकाधिक योगदान देने की अपील की। उन्होंने स्वामी जी की जीवन कहानियों से युवाओं को भारत राष्ट्र व राष्ट्र भाषा को देश–दुनिया में नामांकित करने के लिए प्रयासरत होने की प्रेरणा दी। गायन प्रतियोगिता के निर्णायक दल में प्रो. रजनी शर्मा, प्रो. असित गोस्वामी, प्रो. नीरू गुप्ता रहे। कार्यक्रम में भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी के युवाओं को दिए उद्बोधन का लाइव प्रसारण दिखाया गया। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ अभिलाषा आल्हा, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर,प्रो. उज्जवल गोस्वामी, सह आचार्य रविन्द्र शर्मा रहे। महाविद्यालय स्तरीय गायन प्रतियोगिता में शुभ्रा पारीक ने प्रथम, मनस्वी चांवरिया ने द्वितीय, सुशीला सारस्वत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में राजकीय डूंगर महाविद्यालय के छात्र यश सिंह और राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की छात्रा जागृति गहलोत ने प्रथम, राजकीय लॉ कॉलेज के छात्र कृष्ण गोपाल भाटी ने द्वितीय, राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की छात्रा नविता चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारी व इतिहास विभागाध्यक्ष सुनीता बिश्नोई तथा नेहरु युवा केन्द्र कार्यकर्ता महावीर जी ने किया। कार्यक्रम में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद कुमारी, डॉ हिमांशु कांडपाल, अंजू सांगवा, रेंजरिंग अधिकारी आरती गुर्जर, महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. मंजू मीणा, प्रो. अजन्ता गहलोत, प्रो. मोनिका क्षेत्रपाल व अन्य उपस्थित रहे। गायन व भाषण प्रतियोगिता के आयोजन का कार्य श्री रवि शंकर व्यास व शिरीष पुरोहित ने किया। नेहरु युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी रूबी पाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।
इस दौरान कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के सदस्य छोटूराम पूनिया,जेठाराम जालप, सतर्कता आयोग के जिलाध्यक्ष मनोहर सिंह भाटी, निशांत दूहान उपस्थित रहे।
Add Comment