राजस्थान में NIA के 6 जगहों पर छापे:मूसेवाला मर्डर और गैंगस्टर के पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच कर रही टीम
NIA ने सोमवार सुबह पूरे उत्तर भारत में 50 से ज्यादा संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की है। संगठित आतंकवादी गिरोह को पूरी तरह से खत्म करने के लिए यह ऑपरेशन चलाया गया है। हत्या, वसूली, अपहरण, हथियारों की तस्करी, आतंकवाद से जुड़े बदमाशों को पकड़ने और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए यह ऑपरेशन किया गया हैं। राजस्थान में बीकानेर, नागौर, सीकर, श्रीगंगानगर में एनआईए की छापेमारी चल रही है।सूत्रों के अनुसार मूसेवाला की हत्या में शामिल लॉरेंस विश्नोई, गोल्डी बराड़ गिरोह के सदस्य एनआईए टीम के निशाने पर है। दिल्ली के नीरज बवानिया, दविंदर बंबिहा, कौशल चौधरी, सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया, दिलप्रीत और सुखप्रीत उर्फ बुद्ध के साथ-साथ उनके विरोधी गिरोह पर ऑपरेशन किया गया हैं। एनआईए इन गिरोहों के पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों, ISI और हथियार तस्करों के साथ संबंधों की जांच करेगी।दरअसल, फरार आतंकवादी हरविंदर रिंडा द्वारा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में चलाए जा रहे सिंडिकेट के बारे में एनआईए को जानकारी मिली है। उन्हें पता चला है कि अधिकांश बदमाश राजस्थान के बीकानेर, चूरू, नागौर में शरण लेते हैं। सुबह से ही राजस्थान में एनआईए की 6 जगहों पर दबिश चल रही हैं।
बदमाशों के हर ठिकानों पर सर्च जारी
एनआईए की टीमें गैंग्स्टर्स के घर, बिजनेस, रिश्तेदार और जेल में सर्च कर रही हैं। जहां से भी गैंग चलाई चा रही है। वहीं, सर्च किया जा रहा है। राजस्थान के अलावा यूपी, हरियाणा, नेपाल, पंजाब में एनआईए का सर्च हुआ हैं।
पाकिस्तान और आईएसआई से संबंधों की जांच होगी
एनआईए इन गिरोहों के पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों, ISI और हथियार तस्करों के साथ संबंधों की जांच करेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार एनआईए को पुख्त रिपोर्ट मिली जिस के आधार पर यह सर्च किया जा रहा हैं। यह पहली बार एनआईए का सर्च है। जो देश और विदेश में पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में किया जा रहा हैं।
Add Comment