NATIONAL NEWS

बीकेईएसएल में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कर्मचारियों को दिलाई सुरक्षा नियमों की पालना की शपथ
बीकानेर। बीकेईएसएल के कर्मचारियोें ने विद्युत लाइनों पर काम करते हुए पूरे सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करने तथा सुरक्षा नियमों की अक्षरशः: पालना करने की शपथ ली। मौका था 53वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ का। सीईएससी राजस्थान के टेक्निकल हैड अनामित्रो ढाली
और बीकेईएसएल के सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार दास अगुवाई में सोमवार को
बीकेईएसएल के एईएन कार्यालयों व जीएसएस में सुरक्षा सप्ताह के तहत कई जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उपखण्ड कार्यालयों में विद्युत लाइनों पर कार्य करने वाले ठेकेदार फर्मों के कर्मचारियों को तकनीकी विशेषज्ञों की टीमों ने विद्युत सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए, उन्हें पूरे सुरक्षा उपकरणों के साथ ही लाइनों पर काम करने की सीख दी। कर्मचारियों को सिर पर हेलमेट पहनने, हाथों में गल्बस, सेफ्टी शूज आदि के साथ ही काम करने के लिए जागरूक किया गया।
बीकेईएसएल के सीओओ जयंत राय चौधरी ने बताया कि कर्मचारियों को सुरक्षा सप्ताह के तहत पूरी सुरक्षा के साथ काम करने की शपथ दिलाई गई। सभी कर्मचारियों ने सुरक्षा सप्ताह के तहत विशेष टी शर्ट पहनी हुई थी।
उन्होंने ने बताया कि सुरक्षा सप्ताह 10 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इसके तहत सुरक्षा के प्रति जागरुकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें आग लगने पर सुरक्षा व यातायात सुरक्षा के बारे में भी जागरूक किया जाएगा व मोक ड्रिल के माध्यम से अभ्यास भी करवाया जाएगा। कॉरपोरेट ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर मैनेजर सुरेन्द्र चौधरी, एचआर विभाग से संजय कुमार झा, सागर लेखवार व अन्य अधिकारी मौजूद थे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!