बीजेपी में बड़ा बदलाव तय, राजस्थान से अरूण सिंह की जगह कैशव प्रसाद मौर्य बन सकते है प्रभारी- सूत्र
Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले संगठन स्तर पर कई बदलाव होने तय माने जा रहे है. इसी कड़ी में सूत्रों के मुताबिक प्रदेश प्रभारी भी बदला जा सकता है. अरूण सिंह की जगह कैशव प्रसाद मौर्य को प्रभारी बनाया जा सकता है.
Rajasthan Election News : राजस्थान में संगठनात्मक बदलाव को लेकर पिछले 3 दिनों में दिल्ली में 2 बड़ी बैठकें हुई है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार की गाज राजस्थान बीजेपी के प्रभारी अरूण सिंह पर पड़नी तय मानी जा रही है. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक अरूण सिंह को राजस्थान बीजेपी प्रभारी पद से हटाया जा सकता है. उनकी जगह यूपी के डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य को राजस्थान का प्रभारी बनाया जा सकता है.
अरूण सिंह की गिनती बीजेपी के सबसे ताकतवर महासचिवों में होती है. उनको कर्नाटक जैसे बड़े राज्य में भी जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन कर्नाटक में पार्टी की करारी हार के बाद बीजेपी राजस्थान में किसी भी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहती. ऐसे में संगठन स्तर पर कई बड़े बदलावों के लाइन में अरूण सिंह को राजस्थान प्रभारी पद से भी हटाया जा सकता है.
सूत्रों के मुताबिक अरूण सिंह की जगह उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री कैशव प्रसाद मौर्या को राजस्थान का प्रभारी बनाया जा सकता है. कैशव प्रसाद मौर्य यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के समय यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे. यूपी में वे पार्टी के एक बड़े OBC चेहरे के तौर पर जाने जाते है. वे 2017 में यूपी में सीएम पद के प्रबल दावेदार थे. आखिरी समय में उनकी जगह पर योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कैशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू सीट से चुनाव लड़ा था. लेकिन वो चुनाव हार गए थे. बावजूद इसके आलाकमान ने उनको डिप्टी सीएम के पद पर बनाए रखा और विधानपरिषद के रास्ते सदन भेजा. विधानसभा चुनाव में कुछ कारणों से वो भले ही अपनी सीट हार गए लेकिन मौर्य के संगठन कौशल पर अब भी आलाकमान भरोसा जताता है.
Add Comment