बेटी के कमरे में था युवक, पिता-भाई ने किया मर्डर:कमर और पैरों में गर्म सरिया दागा, मुंह में कपड़ा
बच्ची के कमरे में एक युवक को देख पिता-भाई और चाचा इतने भड़क गए कि युवक की पहले पिटाई कर डाली। इतने में भी वे नहीं माने तो युवक के शरीर पर गर्म सरिया दाग डाला और घर के बाहर पटक दिया। पुलिस अब तक इसे आपसी रंजिश का मामला मान रही थी। लेकिन, गुरुवार को हुए खुलासे में पुलिस भी हैरान है। मामला अजमेर के नसीराबाद थाने के देराठूं मामले का है। पुलिस ने मामले में आरोपी पिता, भाई और चाचा को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पिंटू पुत्र राम सिंह रावत (22) देराठूं सिंह सोमवार रात करीब ढाई बजे गांव के ही गिरधारी जाट के घर के बाहर घायल हालत में पड़ा मिला था। मंगलवार को पिंटू के चचेरे भाई राम राज सिंह की ओर से हत्या का मामला दर्ज करवाया गया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी।
पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो गिरधारी पर शक हुआ। पूछताछ की तो सामने आया कि गिरधारी जाट(44) ने बच्ची के कमरे में पिंटू को देख लिया था। इसके बाद उसके बेटे सुरेंद्र (19) व भाई प्रधान जाट (28) के साथ मिलकर पिटाई कर दी। इसके बाद शरीर में गर्म सरिया दाग कर मुंंह में कपड़ा ठूंस दिया। इस पिटाई में पिंटू की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। तीनों ने पिंटू को कमरे में बंद कर पीटा था।
यह था मामला
मृतक के बडे़ पापा शैतानसिंह रावत ने बताया कि साेमवार रात को उनका भतीजा पींटू पुत्र रामसिंह रावत (22) रात्रि जागरण में गया था। जब घर पर नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर कॉल किया लेकिन उसने रिसीव नहीं किया। रात ढाई बजे दोबारा कॉल लगाया तो उसने बताया कि वह गिरधारी जाटा के घर के बाहर पड़ा है। परिजन वहां पहुंचे तो वह घायल हालात में पड़ा था। शरीर पर पिटाई के निशान के साथ गर्म सरिया से दागने के निशान थे। नसीराबाद हॉस्पिटल से उसे अजमेर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी।
चचेरे भाई ने दी थी रिपोर्ट।
पुलिस को दी रिपाोर्ट में चचेरे भाई ने गांव के हनुमान सिंह, गिरधारी प्रधान और सुरेंद्र पर हत्या का आरोप लगाया था। चचेरे भाई ने बताया कि पिंटू को जब हॉस्पिटल ले जा रहे थे तभी उसने बता दिया था कि इन लोगों ने कमरे में बंद कर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था। इसके बाद उसकी बुरी तरह से पिटाई की।
मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी। मृतक माखुपुरा फैक्ट्री में काम करता था।
Add Comment