
आगरा। महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत तीन महीने का ब्यूटी थैरेपिस्ट तथा बेसिक नेल आर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित हो रहे थे जिसके अंतर्गत 27 मई 2025 फन स्टोन स्कूल पश्चिम पुरी आगरा में प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम का आयोजन हुआ केंद्र निर्देशिका डॉक्टर रेशमा वर्मा ने बताया कि हर महिला आत्मनिर्भर बनकर अपने जीवन में हुनर का इस्तेमाल करके कभी भी कुछ भी रोजगार स्वरोजगार शुरू कर सकती है क्योंकि हुनर है तो रोजगार है आपकी सोच ही आपको आगे लेकर जाती है आप अपने जीवन के लिए क्या सोचते हो बिना टाइम वेस्ट किया आप अपने हुनर का इस्तेमाल करके खुद को मानसिक रूप से तैयार करके निश्चय के साथ खड़े होना है और खुद को साबित करना है कि हां मेरे अंदर जो हुनर है उसे अपने आत्मनिर्भरता का जरिया बनाकर स्वावलंबी बन सकती हूं डॉ रेशमा वर्मा ने विनोद चौधरी जी गुरुकुल किड्स एकेडमी c l वर्मा जी विमल गंगा ट्रस्ट रमेश शर्मा जी फॉरेस्ट डिपार्मेंट आरती गर्ग fun stone school विनोद वर्मा जी स्टील अथॉरिटी नीलम जी बीजेपी अध्यक्ष प्रशिक्षिका मेघना पधारे सभी अतिथियों का तिलक लगाकर मोमेंटो मेडल पहनlकर स्वागत अभिनंदन किया
Add Comment