ब्रिज कंस्ट्रक्शन कार्य के कारण श्रीगंगानगर -बांद्रा टर्मिनस एवं लालगढ़- दादर ट्रेन प्रभावित
उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के मारवाड़ जंक्शन- पालनपुर खंड के जवाई बांध बरोलिया स्टेशनों के मध्य आरसीसी बॉक्स लॉन्चिंग के कारण तथा जवाई बांध- बरोलिया स्टेशन के मध्य ब्रिज नंबर 667 पर आरसीसी बॉक्स लॉन्चिंग के कारण एवं जवाई बांध – मोरी बेरा स्टेशनों पर ब्रिज नंबर 677 एवं ब्रिज नंबर 690 पर कार्य होने के कारण गाड़ी संख्या 14701 श्रीगंगानगर बांद्रा टर्मिनस दिनांक 28. 11. 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय 23 :00 बजे की अपेक्षा 6 घंटे देरी से चलेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14707 लालगढ़ -दादर दिनांक 29. 11. 2024 को अपने निर्धारित समय 7:55 की अपेक्षा 4 घंटे 30 मिनट की देरी से चलेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीकानेर
Add Comment