NATIONAL NEWS

भगवती प्रसाद कलाल के विदाई समारोह के साथ हुआ भामाशाह सम्मान ,संभागीय आयुक्त सिंघवी और आईजी ओमप्रकाश भी रहे मौजूद

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर जिला उद्योग संघ की और से बीकानेर के निवर्तमान जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल का बीकानेर से स्थानान्तरण होने पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया | जिले के सभी व्यापारी एवं उद्यमियों के साथ साथ संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, आईजी ओमप्रकाश भी इस विदाई समारोह में शामिल हुए | संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने बताया कि कलक्टर पद पर रहते हुए कलाल सदेव आम नागरिकों, समाज सेवा तथा औद्योगिक व व्यापारिक समस्याओं के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदान करते आए हैं | इनके द्वारा बीकानेर जिले में जो भी नवाचार किये गये हैं हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हम उन्हें और ज्यादा सशक्त व आमजन के लिए सुलभ बना पाएं | पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि भगवती प्रसाद कलाल ने अपने शांत स्वभाव व कार्य कुशलता से पूरे प्रदेश में नवाचारों के ऐसे आयाम स्थापित किये हैं जो अन्यों के लिए भी प्रेरणादायक व स्वस्थ समाज की सरंचना में सहायक सिद्ध होंगे | इनके द्वारा दूर दराज के गाँवों की स्कूल जहां एकल शिक्षक या शिक्षकों का आभाव है वहां डिजिटल माध्यम से शिक्षा का जो नवाचार किया वह वास्तव में भगवती प्रसाद कलाल की शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल और सकारात्मक सोच को दर्शाती है | बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर के औद्योगिक व व्यापारिक विकास में भगवती प्रसाद कलाल के प्रयास भागीरथी रूप में रहे हैं | भगवती प्रसाद कलाल ने शिक्षा के क्षेत्र में भी अलख जगाते हुए विद्युत विहीन स्कूलों में भामाशाहों के सहयोग से विद्युत कनेक्शन करवाकर शिक्षा के मार्ग पर नई रौशनी प्रदान की | कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि मेरा बीकानेर से काफी लगाव हो गया था यहाँ के नागरिकों ने मुझे जो इज्जत एवं स्नेह दिया उसको भुलाना काफी मुश्किल होगा | बीकानेर वाकई में छोटी काशी और भामाशाहों की नगरी है मेरे द्वारा चलाये गये सभी अभियानों में भामाशाहों, उद्यमियों व्यापारियों व संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिला | इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा भामाशाहों का सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया | इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस यक्ष चौधरी, न्यायाधीश महेश शर्मा, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, पीएचईडी के दीपक बंसल, पूर्व तहसीलदार कालूराम परिहार, रिको क्षेत्रीय प्रबंधक एस.पी. शर्मा, डॉ धनपत बाफना, वीरेंद्र किराडू. सुरेंद्र जैन, नरेश मित्तल, दमालाल झंवर, अनंतवीर जैन, विजय थिरानी, महेश कोठारी, विजय नौलखा, विनोद बाफना, दीनदयाल झंवर, बृजमोहन चांडक, धनपत राय बाफना, शिव किशोर अग्रवाल, राम गोपाल अग्रवाल, नरसिंह दास मिमाणी, रमेश कुमार अग्रवाल, करण सिंह, जगमोहन मोदी, सुशील बंसल, श्रीराम सिंघी, किशनलाल बोथरा, विमल चोरड़िया, हरिकिशन गहलोत, लूणकरण सेठिया, बाबूलाल बाहेती, शिवरतन पुरोहित, हनुमान भूरा, एडवोकेट राजेश लदरेचा, राजकुमार पचीसिया, पारस डागा, दिलीप रंगा, ओमप्रकाश करनानी, कमल कोठारी, भंवरलाल चांडक, उमाशंकर माथुर, प्रकाश नव्हाल, सुभाष मित्तल, विनोद जोशी, श्रीधर शर्मा, राजाराम सारडा, निर्मल पारख, रामकिशन राठी, हेम शर्मा, पीसी गोयल, रमेश शर्मा, राऊंड टेबल के संदीप अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, पिंटू राठी, अरविंद चौधरी, अजय महात्मा, मोहित डागा, rohit डागा, मनीष सिपानी, शैलेंद्र यादव, बनवारी शर्मा, विजय चांडक, शशि मोहता, अशोक धारनिया, महावीर पुरोहित, डॉ पंकज मोहता, संतोष आसोपा, देवकिशन यादव, विमल दम्माणी, पूनम प्रजापत, किरण मूंधड़ा, अंकित यादव, श्यामलाल राठी, प्रवीण राय मालू, गिरिराज चांडक, वीरेंद्र भंसाली, पवन चांडक, तोलाराम तंवर, अश्विनी पचीसिया, किशन मूंधड़ा, रमजान मुग़ल, एस.के. राठी, पुनीत धानुका, महावीर दफ्तरी, विकास पारख, कमल राठी, पवन पचीसिया, रोहित पित्ती, शुभम लड्ढा, अभिमन्यु जाजडा आदि शामिल हुए |

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!