GENERAL NEWS

भगवान अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत शहर में निकली शोभायात्रा,मुख्य समारोह आज

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। भगवान अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत आज शहर में शोभायात्रा निकली। शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई यह यात्रा अग्रसेन सर्किल पहुंची। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया। तीन अलग अलग स्थानों से संचेतन झांकियो से सुभोषित शोभायात्रा में समाज की महिला, पुरूष व बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। अग्रसेन भवन व्यास कॉलोनी, समता नगर तथा अग्रवाल सभा भवन गोगागेट से रवाना हुई इन शोभायात्राओं में सजे धजे उंट गाड़े, घोड़े, रथ व पैदल तथा वाहनों पर चलते सजातिय बंधु भगवान अग्रसेन के जयकारे लगा रहे थे। इस शोभायात्रा का त्रिवेणी संगम डीआरएम ऑफिस के पास स्थित अग्रसेन सर्किल पर हुआ। जहां भगवान अग्रसेन की पूजा अर्चना की गई।
प्रभारी सुरभि अग्रवाल ने बताया कि भगवान श्री अग्रसेन जयंती का मुख्य समारोह तीन अक्टुबर को आयोजित होगा। कार्यक्रम में पूजन आरती के बाद मेधावी विद्यार्थियों, समाज की विशिष्ट जनों का सम्मान, उद्यमियों व विभिन्न वर्ग की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विकास न्यास की सचिव अर्पणा गुप्ता, विशिष्ट अतिथि राजस्थान राज्य अभिलेखागार के निदेशक नितिन गोयल, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवि गर्ग होंगे। जबकि अध्यक्षता उद्योगपति बुलाकी दास अग्रवाल करेगे। इस दौरान विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता भी 12 वर्ष तक आयु वर्ग के लिये रखी गई है।

इन प्रतिभाओं का होगा सम्मान

कार्यक्रम में उद्यमी राजेन्द्र अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, अरूण रंगवाला, भगवानदास को उद्यमी सम्मान, गोविन्दराम चौधरी, प्रेमरतन अग्रवाल, शिवशंकर सिंघानिया को दानदाता सम्मान, केदारनाथ अग्रवाल, श्रीभगवान अग्रवाल, जयकिशन अग्रवाल को विशेष सम्मान, शिवरतन अग्रवाल शिवजी, प्रहलाद अग्रवाल, स्व जेठमल अग्रवाल, हरिकृषा सेवा समिति, किशनलाल अग्रवाल को सेवा सम्मान तथा हाल ही में विश्व स्केटिंग गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली राधा अग्रवाल को विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!