
भरतपुर। दूसरों के घरों में नाच गाकर गुजारा करने वाली नीतू किन्नर ने आज सामाजिक सरोकार की मिशाल पेश करते हुए 10 गरीब कन्याओं के हाथ पीले कर उन्हें वैवाहिक बंधन में बांधकर ससुराल विदा किया । नीतू किन्नर द्वारा आयोजित यह दसवां सामूहिक विवाह सम्मेलन था और अब तक वह 10 कन्याओं की शादी कर उनका गृहस्थ जीवन बसा चुकी हैं । नीतू किन्नर द्वारा आयोजित किए गए सामूहिक विवाह समारोह में अलग-अलग जगह से आए 10 दूल्हों की एक साथ बारात निकाली गई और एक मैरिज होम में दूल्हे और बारातियों का स्वागत सत्कार किया गया । 10 जोड़ों के हुए विवाह समारोह में 7 हिंदू और 3 मुस्लिम परिवार के जोड़े शामिल थे । विवाह समारोह में लोगों ने पहुंचकर दिल खोलकर कन्यादान किया हो और घर गृहस्थी का भी सामान उपहार स्वरूप वर वधुओं को दिया गया ।
Add Comment