NATIONAL NEWS

भाजपा का प्रबुद्धजन सम्मेलन रविवार को,डॉ सतीश पूनिया आएंगे बीकानेर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 9साल पूर्ण होने पर राष्ट्र व्यापी महा जनसंपर्क अभियान के तहत 25 जून रविवार को बीकानेर में प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन रखा गया है जिसमें राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे ।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ सुरेंद्रसिंह शेखावत ने बताया कि आपातकाल की बरसी के दिन 25 जून ,रविवार को सुबह 10.30 बजे रवींद्र रंगमंच में सरकार की नौ साल की उपलब्धियों पर भाजपा के नेता जिलेभर के प्रबुद्धजनों के साथ संवाद करेंगे । कार्यक्रम में डॉ. सतीश पूनिया के अलावा राजस्थान भाजपा के प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी भी वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।
भाजपा प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुधीर केवलिया के अनुसार शहर और देहात भाजपा के इस संयुक्त आयोजन में जिले भर के संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही विधायक और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे ।

डॉ अशोक कुमार भाटी
कार्यक्रम सह संयोजक
भारतीय जनता पार्टी बीकानेर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!