बीकानेर पश्चिम विधानसभा में कांग्रेस विरोधी लहर भाजपा को लेकर आमजन में विश्वास– तेवतिया
बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी की विधायक प्रवास योजना में बीकानेर पश्चिम में उत्तरप्रदेश की गढ़ मुक्तेश्वर सीट से विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया अपने सात दिवसीय प्रवास में एक कार्यकर्ता की तरह सभी मंडलों में घूमे और फीडबैक लिया जिसको लेकर आज भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता रखी गई प्रेस वार्ता में विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने कहा में अपने सात दिवसीय प्रवास मेंबीकानेर पश्चिम विधान सभा के सभी 5 मंडल में कार्यकर्ता की तरह घुमा पार्टी कार्यकर्ताओं, आमजन, सामाजिक संगठनों से मिला उनसे बातचीत हुई इस प्रवास में आमजन से मिलकर पता चला कांग्रेस की चुनी हुई सरकार से लोग नाखुश है पश्चिम विधानसभा में केबिनेट मंत्री होते हुए भी विकास के नाम पर सिर्फ धोखा मिला है पश्चिम विधान सभा में कांग्रेस विरोधी लहर है और लोगो का भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास है भारतीय जनता पार्टी जिस किसी को कमल के फूल का सिंबल देगी निश्चित रूप से वो प्रत्याशी भारी बहुमत से विजय होगा। आज की प्रेसवार्ता में शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, पश्चिम विधानसभा प्रभारी गोपाल मारू, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, मुमताज अली भाटी, महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, विजय उपाध्याय, जितेंद्र राजवी, दीपक पारीक, मंत्री मनीष सोनी उपस्थित रहे।
Add Comment