जयपुर / बीकानेर, 9 दिसंबर। बीकानेर (पश्चिम) के विधायक निर्वाचित होने के बाद जेठानंद व्यास ने रविवार को जयपुर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और संगठन महामंत्री चंद्र शेखर से मुलाकात की। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के रूप में उन पर विश्वास जताने पर आभार जताया और विधानसभा चुनाव परिणाम के संबंध में चर्चा की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जनहितैषी नीतियों पर विश्वास जताया और प्रदेश में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है।
Add Comment