NATIONAL NEWS

भाजपा संगठन पर्व बैठक में सुमन छाजेड़ भाजपा बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष निर्वाचित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर भाजपा शहर का सुमन छाजेड़ को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दशरथ सिंह शेखावत ने भाजपा संभाग कार्यालय में आयोजित संगठन पर्व बैठक में सुमन छाजेड़ के नाम का ऐलान किया। छाजेड़ के नाम का ऐलान होते ही भाजपा नेताओं ने उनका पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक जेठानंद व्यास, देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया, निवर्तमान जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गैदर, आईटी सेल प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्याम सुंदर पंचारिया, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, आनंद सिंह भाटी, बाबूलाल गहलोत, दीपक पारीक, जितेंद्र राजवी, जिला मंत्री मनीष सोनी, कौशल शर्मा, संगीलाल गहलोत, इंद्रा व्यास, भारती अरोड़ा, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष एवं भारी संख्या मे कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मनीष सोनी ने बताया कि जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा के साथ ही भाजपा के पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने सुमन छाजेड़ को भाजपा के दुपट्टे और फूल मालाएं पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दी इससे पहले जिला अध्यक्ष के निर्वाचन संबंधी बैठक को संबोधित करते हुए चुनाव अधिकारी दशरथ सिंह शेखावत ने बूथ अध्यक्षों के चुनाव से लेकर मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष की चुनावी प्रक्रिया में सहयोग के लिए समस्त कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष विजय आचार्य ने आए हुए समस्त पदाधिकारीयों का स्वागत उद्बोधन के माध्यम से स्वागत किया उन्होंने अपने कार्यकाल में सहयोग करने के लिए सभी भाजपा पदाधिकारीयों को धन्यवाद दिया ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!