NATIONAL NEWS

भाटी ने कार्यालय अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता पीडब्ल्यूडी का किया घेराव : घेराव के पश्चात् हुआ लिखित समझौता

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सेवानिवृत अधिशाषी अभियन्ता से करवायी जायेगी सड़कों की जांच बीकानेर। पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने शुक्रवार को कार्यालय अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता का 11.00 बजे जिले के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर पिछले एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान बीकानेर क्षेत्र में निर्मित लगभग सभी सड़कों के निर्माण कार्य जी शिड्यूल अनुसार नहीं होने के साथ ही 800 आरडी से राववाला 156 आरडी वाया माणकासर सड़क, 945 आरडी कोलायत लिफ्ट के सामान्तर सड़क कोलायत लिफ्ट की टेल तक, कोडमदेसर से राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 1 गजनेर चौराहे तक इंदिरा गांधी मुख्य नहर 750 आरडी से कोडमदेसर वाया भानीपुरा जयमलसर तक, राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 11 से नाल बाईपास से हाडला भाटियान वाया बच्छासर, कोलासर, अक्कासर सड़क निर्माण के अलावा बीकानेर क्षेत्र की लगभग सभी सड़कों के निर्माण कार्य जी- शिड्यूल के अनुसार नहीं हुए है।जिसके बाद शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग व देवी सिंह भाटी के साथ हुयी वार्ता उपरान्त लिखित समझोते में अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता ने भाटी द्वारा दिये गये मांग पत्र में वर्णित सभी सड़कों का भी गुलाब सिंह सेवानिवृत अधिशाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 15 दिवस में जांच करवाने की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव आज ही मुख्यालय प्रेषित कर दिये जायेंगे वहीं नवनिर्मित सड़कों के किनारे मलबे को हटाने व बरम को सही करवाने की कार्यवाही मानसून से पूर्व करवायी जायेगी ताकि सड़कों पर बरसात का पानी इकट्ठा ना हो, ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही सड़कों के कार्य के सूचना पट्ट हिन्दी भाषा में लिखवा कर लगाये जाने के साथ हो अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता द्वारा दिनांक 08.062023 को मांग पत्र में उल्लेखित सड़कों का निरीक्षण किया गया है उन सभी सड़कों के संवेदकों को दिनांक 12.06.2023 को इस कार्यालय द्वारा नोटिस जारी करते हुए संबंधित अभियन्ताओं को कार्यवाही करने हेतु पाबन्द किया गया है।भाटी द्वारा घेराव की सूचना के साथ ही शुक्रवार सुबह 10 बजे से ही बीकानेर जिले से कार्यकर्ता कार्यालय अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग बीकानेर पर पहुंचने शुरू हो गये।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!