बीकानेर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 8 वर्ष सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित भारतीय जनता पार्टी, चिकित्सा प्रकोष्ठ बीकानेर द्वारा 11 जून 2022 को निर्जला एकादशी पर्व पर रेन बसेरा में रह रहे कैंसर मरीजों एवं उनके परिजनों को शाम का भोजन करवाया गया ।
इस अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ सिद्धार्थ असवाल ने बताया कि कैंसर मरीजों की सेवा परमात्मा की सेवा है इस अवसर का शुभारंभ शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉक्टर मुकेश सिंघल व डॉ सरोज सोगत का स्वागत किया गया। इस अवसर पर अशोक जी बोबरवाल नरेंद्र जी आबडसर डॉ मुकेश सिंघल नितु आचार्य माया सोनी रीना पवार विकास विश्नोई सुग्रीव विश्नोई इंजीनियर इमरान उस्ता प्रोमिला गौतम भारती अरोड़ा श्री श्याम सोनी पंकज सिंह मोनिका पांडे शैलेंद्र गुप्ता राजेंद्र गुप्ता भगवती जी , अनु सुथार, ईदू वर्मा, डॉक्टर पारुल यादव, संगीता , शेखावत सुनील स्वामी हिमांशु मेहता देवेंद्र उपाध्याय व सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
Add Comment