NATIONAL NEWS

भीड़ पर गिरा ड्रोन, महिला हुई घायल:नैनो यूरिया छिड़काव के बाद उतारते वक्त हुआ अनकंट्रोल

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

भीड़ पर गिरा ड्रोन, महिला हुई घायल:नैनो यूरिया छिड़काव के बाद उतारते वक्त हुआ अनकंट्रोल

केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को गांव-ढाणियों तक पहुंचाने के लिए लगाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप में शनिवार को खलबली मच गई। दौसा के फर्राशपुरा ग्राम पंचायत में कैंप किया जा रहा था। कृषि विभाग की प्रदर्शनी में गेहूं के खेत पर ड्रोन से नैनो यूरिया के छिड़काव का डेमो दिया जा रहा था। इस दौरान ड्रोन का संपर्क टूट गया और खेत के किनारे खड़े ग्रामीणों पर ड्रोन जा गिरा। इस घटना में एक महिला घायल हो गई।

बेकाबू होकर ड्रोन भीड़ के ऊपर मंडराया तो खलबली मच गई। खेत के किनारे खड़े लोग इधर-उधर गिर गए। कुछ भाग गए। एक महिला भूलीदेवी पत्नी रामसहाय (70) ड्रोन के फैन की चपेट में आ गई। घायल महिला को हॉस्पिटल ले जाया गया।

घटना के बाद सायर ग्राम पंचायत के सरपंच महेश गुर्जर ने महिला को नजदीकी निजी क्लिनिक पर पहुंचाया। इसके बाद महिला को घर भेज दिया गया। ड्रोन से नैनो यूरिया के छिड़काव के दौरान गीजगढ़ के सहायक कृषि अधिकारी लालचंद सैनी व कृषि पर्यवेक्षक रीना गुर्जर भी मौके पर मौजूद थे। वहीं कैंप में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने भी घटनाक्रम की जानकारी ली।

नेटवर्क खराबी से बेकाबू हुआ ड्रोन

मामले को लेकर कृषि अधिकारी (प्रशिक्षण) अशोक कुमार मीणा का कहना है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उपखंड सिकराय की ग्राम पंचायत फ़र्रासपुरा में कृषि विभाग द्वारा ड्रोन से नैनो यूरिया के छिड़काव प्रदर्शन के समय अचानक नेटवर्क खराबी होने से ड्रोन अनियंत्रित हुआ।

इससे भूली देवी की कमर के नीचे फैन से कट लग गया। इस तरह के प्रदर्शन के दौरान भीड़ को वहां से दूर रहना चाहिए। ताकि घटनाक्रम की पुनरावृत्ति न हो।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!