भीलवाड़ा में NRI फैमिली की कार का एक्सीडेंट:ट्रक ने मारी टक्कर, युवक की मौत; 3 घायल हॉस्पिटल से डिस्चार्ज
हॉस्पिटल में घायल सदस्य। शनिवार को तीनों को डिस्चार्ज कर दिया गया।
गुजरात से राजस्थान घूमने आए NRI परिवार की कार का शुक्रवार देर रात भीलवाड़ा में एक्सीडेंट हो गया। हादसा पुर थाना इलाके के हजारी खेड़ा बाइपास के पास हुआ। ट्रक ने ओवरटेक की कोशिश में कार को पीछे से टक्कर मारी। कार में 4 सदस्य थे, जिनमें से एक युवक की मौत हो गई। तीन घायलों को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है।
पुर थाना के हेड कॉन्स्टेबल कान्हा राम ने बताया- कनाडा के स्टोनी से NRI महिला तेजल भगत अपने बेटे समित के साथ पीहर बड़ौदा (गुजरात) आई हुई थी। बड़ौदा में परिवार ने राजस्थान टूर प्लान किया। परिवार के चार लोग तेजल भगत, उसका बेटा समित, भाई अनिल और भांजा शील पाठक कार से बड़ौदा से जयपुर के लिए निकले।
एक्सीडेंट में घायल तेजल और उसका भाई अनिल।
जयपुर से शुक्रवार शाम को रवाना होकर बड़ौदा जाते वक्त भीलवाड़ा के हजारी खेड़ा बाइपास पर देर रात कार का एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में तेजल के भांजे शील (20) की मौत हो गई। तेजल, समित और अनिल घायल हो गए। जिन्हें शनिवार को महात्मा गांधी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
शनिवार को बड़ौदा से परिजन भीलवाड़ा पहुंचे। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शाम 4 बजे शील का शव सौंप दिया गया। इसके बाद परिवार गुजरात के लिए रवाना हो गया। शील पुत्र राकेश पाठक बड़ौदा का निवासी था।
तेजल के भांजे शील पाठक की हादसे में मौत हो गई।
हादसे में ये हुए घायल
तेजल भगत पत्नी हेमंत कुमार, समित पुत्र हेमंत कुमार, अनिल पुत्र महेश चंद्र वेद।
Add Comment