बीकानेर। दीपावली पूर्व लाइन/फीडर आदि के रख-रखाव, पेड़ो की कटाई-छंटाई के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान मंगलवार 08 अक्टूबर को प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उदयरामसर गांव, बाईपास रोड, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, एन.एच. 89, धारनिया पेट्रोल पंप, चंडोक पेट्रोल पंप, हनुमान मंदिर और ग्रामीण बरसिंहसर बाईपास, जयपुर रोड बाईपास और ग्रामीण (कृषि कनेक्शन), उदयरामसर कृषि, चौधरी कॉलोनी, बाफना स्कूल, तुलसी समाधि स्थल, हंसा गेस्ट हाउस, वसुंधरा नगर, महादेव चौक आदि का क्षेत्र।
मुरलीधर कॉलोनी सैक्टर 2 व 3, एस.डी. स्कूल, सामुदायिक भवन, ड्यूनेक मोटर्स गजनेर रोड, आश्रम मुरलीधर के पास, रामदेव पार्क के पास मुरलीधर आदि का क्षेत्र।
रामपुरिया आईस फैक्ट्री, नगर निगम भण्डार के पास, कमला कॉलोनी, रामदेव मन्दिर सुथारो के पास, आचार्यों की बगीची के पास, माणक की टाल, सांसियों का मौहल्ला, हनुमान मन्दिर के पास, चौखुंटी फलाईओवर के नीचे, हुसैनी मस्ज़िद, बड़ी कर्बला, प्रकाश नाथ मेडी के पास आदि का क्षेत्र।
प्रातः 06:00 बजे से 10:00 बजे तक
धारीवाल डी.टी.आर. 1 एवं 2 आदि का क्षेत्र।
Add Comment