मकर संक्रांति के पावन अवसर पर स्वयं से ऊपर सेवा की भावना रखते हुए रोटरी क्लब, बीकानेर द्वारा संचालित आचार्य श्री ननेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से शनिवार, दिनांक 13 जनवरी 2024 को अपना घर आश्रम (वृद्धाश्रम), वृन्दावन एन्क्लेव, जयपुर रोड़, बीकानेर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया एवम् निःशुल्क दवाईयों उपलब्ध करवाई गई।
इस शिविर में के डॉ आशीष जोशी एवम् सहायक चांदाराम द्वारा निशक्त प्रभुजन के नेत्र जांच की गई, आपरेशन के लिए चयनित प्रभुजन का आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय, नोखा रोड़ गंगाशहर में निःशुल्क आपरेशन रविवार को किया जायेगा।
रोटरी क्लब बीकानेर के अध्यक्ष हरीश कोठारी एवं सचिव राजेंद्र बोथरा, पूर्व प्रांतपाल अरुण प्रकाश गुप्ता, आर. पी. बलेचा, मुकेश कुलरिया, बी. के. गुप्ता, ओमप्रकाश मोदी, कमल, ज्ञान सिंह, रमेश राठी एवं अन्य सेवा साथियों ने अपनी सेवाएं प्रदान करी।
अपना घर आश्रम के संरक्षक डीपी पचीसिया एवं अध्यक्ष अशोक
Add Comment