GENERAL NEWS

महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के अवसर पर होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम का खेल प्रतियोगिताओं से हुआ आगाज

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के अवसर पर अग्रवाल चेतना समिति व्यास कॉलोनी बीकानेर के अध्यक्ष श्री सुशील जी बंसल द्वारा झंडी दिखाकर व बटन दबाकरखेल प्रतियोगिताओं का आगाज किया। गया इस अवसर पर श्री संतोष जी गुप्ता श्री मनमोहन अग्रवाल, श्री प्रमोद देवड़ा,श्री मनीष जी चौधरी श्री श्याम गुप्ता श्री संदेश मानसिंहका, श्री सत्येंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर विजय श्री ने बताया कि विभिन्न आयु वर्ग के लिए कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उसके लिए श्रीमती आराधना चौधरी श्रीमती शालू अग्रवाल, श्रीमती कीर्ति बंसल, श्रीमती सुरभी अग्रवाल,श्रीमती निशा अग्रवाल, श्रीमती स्मिता बंसल व श्रीमती कनुप्रिया गुप्ता ने प्रभारियों की भूमिका अदा की। उन्होंने बताया कि 3-6 आयु वर्ग में आयोजित रन एंड स्टेक प्रतियोगिता में हितार्थ गुप्ता प्रथम व मौर्य मित्तल द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं मैच बॉक्स गेम में अनघ गुप्ता प्रथम व मिताली गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहे। 7 से 12 आयु वर्ग में आयोजित बाधा दौड़ में दिव्यांशु अग्रवाल प्रथम व तन्मय गाड़ोदिया द्वितीय स्थान पर तथा मेमोरी गेम में दिव्यांशु अग्रवाल प्रथम व रियांशी गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहे।
13 से 16 आयु वर्ग में पेपर आर्टिकल मेकिंग में लिबिया गोयल प्रथम तथा लगन गाड़ोदिया द्वितीय स्थान पर तथा अग्र गोत्र गेम में अक्षत गुप्ता प्रथम व लिबिया गोयल द्वितीय स्थान पर रहे।
16 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में आयोजित स्पीड राइटिंग गेम में पूनम अग्रवाल प्रथम तथा मोनिका गुप्ता व दीपिका गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहे ।इस कार्यक्रम में श्री सुनील मित्तल जी ने निर्णायक की सशक्त भूमिका अदा की।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!