बीकानेर।श्री राजीव गांधी के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले सद्भावना दिवस को गरिमामय रूप से एन एस एस व महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. इंदिरा गोस्वामी, महिला प्रकोष्ठ अधिकारी प्रो. अजंता गहलोत ,प्रो. मंजू मीणा व एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉ विनोद कुमारी ने मां सरस्वती व श्री राजीव गांधी की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।
प्राचार्य डॉ इंदिरा गोस्वामी ने सद्भावना दिवस के महत्व को बताते हुए देश में एकता व अखंडता के लिए सद्भावना बनाए रखने पर जोर दिया।
महिला प्रकोष्ठ अधिकारी प्रो. अजंता गहलोत व प्रो.मंजू मीणा ने भी छात्रों को संबोधित किया।
सद्भावना दिवस पर आयोजित विशेष व्याख्यान माला में कॉलेज के राजनीति विज्ञान के प्रो. महेश कुमार रचयिता ने मणिपुर समस्या को समझाते हुए देश की एकता व अखंडता के लिए देश में भाईचारा, प्रेम और सांप्रदायिक सौहार्द में युवा पीढ़ी के योगदान पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉ. विनोद कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर एन एस एस के चारों इकाइयों की प्रोग्राम अधिकारी डॉ हिमांशु कांडपाल,डॉ. अंजु सांगवा व डॉ. सुनीता विश्नोई उपस्थित रहे।
सांप्रदायिक सौहार्द में उच्च शिक्षण संस्थाओं की भूमिका पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजित किया गया।
एनएसएस द्वारा तीज के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया इसमें निर्णायक मंडल में लूणकरणसर महाविद्यालय से प्रो. अभिलाषा आल्हा ,डॉ आभा ओझा व डॉ. धनवंती बिश्नोई उपस्थित रहे।
Add Comment