NATIONAL NEWS

महाराष्ट्र पुलिस की पहली महिला DGP बनीं रश्मि शुक्ला, 1998 बैच की हैं IPS ऑफिसर

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

महाराष्ट्र पुलिस की पहली महिला DGP बनीं रश्मि शुक्ला, 1998 बैच की हैं IPS ऑफिसर

(रश्मि शुक्ला बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला डीजीपी)
(रश्मि शुक्ला बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला डीजीपी)

मुंबई: महाराष्ट्र में पहली बार एक महिला आईपीएस अधिकारी डीजीपी बनी हैं. आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला को महाराष्ट्र पुलिस की पहली महिला डीजीपी बनाई गई हैं. बता दें कि रश्मि महाराष्ट्र कैडर की साल 1998 बैच की भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की अधिकारी हैं.

एसएसबी की डीजी रह चुकी हैं

आईपीएस रश्मि शुक्ला सशस्त्र सीमा बल (SSB) की डीजी भी रह चुकी हैं. वे इससे पहले सीआरपीएफ में तैनात थीं. रश्मि शुक्ला के पति उदय शुक्ला भी आईपीएस अधिकारी थे. मालूम हो कि पूर्व डीजीपी रजनीश सेठ के रिटायर होने के बाद 31 दिसंबर से मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर के पास डीजीपी महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार था.

फोन टेप मामले से आई थीं चर्चा में

बता दें कि आईपीएस रश्मि शुक्ला साल 2019 में चर्चा में आई थीं. उन पर शिवसेना के राज्यसभा सांंसद संजय राउत और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खड़से का फोन टेप कराने का आरोप लगा था. इस मामले को लेकर उस वक्त राज्य में सियासत में काफी हंगामा बरपा था.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!