बीकानेर। महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा पीबीएम अस्पताल में जल सेवा के अंतर्गत कैंसर वार्ड तथा जनाना बोर्ड के बाहर पानी के कैंपर लगवाए गए हैं। इस अनुपम सेवा कार्य के अप्रैल महीने के लाभार्थी वीरा चारु जी नाहटा रही तथा मई महीने के लाभार्थी वीरा रेनू जी गुजरानी हैं।उन्होंने बताया कि मरीजों की बढ़ती भीड़ तथा गर्मी के समय को देखते हुए वहां केंपरो की संख्या बढ़ाकर 10 कर दी गई है।
Add Comment