बीकानेर। महिला सशक्तिकरण के लिए एक कार्यकम रखा गया ,आयोजक सगीता शेखावत ओर चचंल सेन ने बताया कि कार्यकम की मुख्य अतिथि समाज सेवी पिंकी जोशी ने महिलाओं के आत्मसम्मान रोजगार, स्वास्थ्य ,शिक्षा और अपने हक के बारे में कैसे खड़ा होना है उन सब की जानकारी दी ।
रेशमा वर्मा महिलाओं को स्वरोजगार के लिये प्रेरित किया ,पिंकी जोशी का चंचल सेन और सपना माली ने शॉल और माला पहनाकर स्वागत किया, कार्यक्रम में कौशल्या ,अनुराधा व्यास , चंचल सांखला ,दुर्गा सेन, कनक चारण, विमला ,हिना , निशा मारू ,सोमा गहलोत ,संतोष माली , आदि मौजूद रहे ,
Add Comment