बीकानेर। सिलाई प्रशिक्षण का अवलोकन व स्वास्थ्य चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र निर्देशिका रेशमा वर्मा ने महिलाओं को बताया कि सर्दी में स्वास्थ्य और परिवार की सेहत का ध्यान रखें साथ ही खान-पान का बैलेंस आपको स्वस्थ और हेल्दी बनाएगा स्वास्थ्य का पिटारा आपके किचन में ही मौजूद हैइन सब चीजों को बैलेंस रखते हुए यदि सही प्रयोग में लाया जाए तो मौसमी बीमारियों से बचा जा सकता है कार्यक्रम में पधारी मुख्य अतिथि प्रियंका सुथार प्रिंसेस ब्यूटी पार्लर अर्चना बजाज श्री स्टाइल ब्यूटी पार्लर गायत्री खत्री का केंद्र संचालिका सरिता गोस्वामी जी ने स्वागत और अभिनंदन किया सिलाई प्रशिक्षण के दौरान सरिता गोस्वामी जी ने महिलाओं को सुंदर-सुंदर तथा विभिन्न प्रकार की ड्रेस तैयार करवाई देखकर आश्चर्य हुआ कि कई महिलाओं ने बचे हुए टुकड़ों से ड्रेस और बैग तैयार कर रखी थी प्रियंका जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि हुनर सीखना आसान है लेकिन हुनर सीखने के बाद रोजगार के लिए थोड़ी और मेहनत करके वह खुद को तैयार करें रेखा प्रजापत अंजलि प्रजापत अंजली परिहार मनीषा मोनिका सुनीता बेबी बेगम दीपिका भार्गव आदि महिलाओं ने हुनर से तथा स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
Add Comment