NATIONAL NEWS

महुआ मोइत्रा का इस्‍तेमाल अडानी को टार्गेट करने के लिए किया… दर्शन हीरानंदानी ने खुद किया खुलासा, घ‍िरीं TMC सांसद?

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

महुआ मोइत्रा का इस्‍तेमाल अडानी को टार्गेट करने के लिए किया… दर्शन हीरानंदानी ने खुद किया खुलासा, घ‍िरीं TMC सांसद?

व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी ने गुरुवार को स्वीकार किया कि उन्होंने उद्योगपति गौतम अडानी के बारे में मोदी सरकार से सवाल पूछने के लिए टीएमसी लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा का इस्तेमाल किया। यह और बात है कि तृणमूल कांग्रेस सांसद ने इसका खंडन किया है। उन्‍होंने दावा किया है कि दर्शन हीरानंदानी ने सरकार के दबाव में यह बात कही है।

हाइलाइट्स

  • महुआ मोइत्रा के बारे में दर्शन हीरानंदानी का बड़ा खुलासा
  • स्‍वीकारा सवाल पूछने के लिए TMC सांसद का इस्‍तेमाल किया
  • महुआ मोइत्रा ने कारोबारी के दावों को किया खारिज

नई दिल्‍ली: उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी ने बड़ा खुलासा किया है। हीरानंदानी ने गुरुवार को खुद स्वीकार किया कि उन्होंने उद्योगपति गौतम अडानी के बारे में मोदी सरकार से सवाल पूछने के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा का इस्‍तेमाल किया। दर्शन हीरानंदानी ने माना कि टीएमसी सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम और शर्मिंदा करने के लिए गौतम अडानी पर निशाना साधा। पीएम की बेदाग प्रतिष्ठा ने विपक्ष को उन पर हमला करने का कोई मौका नहीं दिया। यही कारण है क‍ि ऐसा क‍िया गया। हालांकि, महुआ मोइत्रा ने कारोबारी के दावों को खारिज किया। उन्‍होंने कहा कि सरकार के दबाव में दर्शन हीरानंदानी ने यह बयान दिया है। सरकार ने उनके कारोबार को बंद करने की धमकी दी है।

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक हस्ताक्षरित हलफनामे में हीरानंदानी ने स्वीकार किया कि अडानी को निशाना बनाने के लिए मोइत्रा का इस्तेमाल किया गया था। दर्शन ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल पूछने के लिए सांसद के संसदीय लॉगिन का उपयोग किया। दर्शन हीरानंदानी ने दावा किया कि महुआ ने सवाल पूछने के बदले काफी डिमांड रखीं थीं। इनमें महंगे लग्‍जरी आइटम, दिल्ली में उनके आवंटित बंगले के रेनोवेशन में सहायता, सफर और छुट्टियों का खर्च शामिल था। इसके अलावा भारत के भीतर और दुनिया के अलग-अलग हिस्‍सों में यात्राओं के लिए लॉजिस्टिकल मदद भी ली गई थी।

बीजेपी सांसद न‍िश‍िकांत दुबे ने की थी श‍िकायत
इस सप्ताह की शुरुआत में गोड्डा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से महुआ मोइत्रा की शिकायत की थी। दुबे ने आरोपों की जांच के लिए एक जांच समिति गठित करने के लिए लिखा था। जय अनंत देहाद्राई नाम के वकील के पत्र का हवाला देते हुए उन्होंने दावा किया था कि संसद में प्रश्न पूछने के लिए महुआ मोइत्रा और बिजनेस टाइकून दर्शन हीरानंदानी के बीच रिश्वत लेन-देन के अकाट्य सबूत हैं।

भाजपा सांसद ने दावा किया था कि देहाद्राई ने रिसर्च के आधार पर निष्कर्ष निकाला है कि मोइत्रा की ओर से हाल ही में पूछे गए 61 सवालों में से 51 हीरानंदानी और उनकी कंपनी के व्यावसायिक हितों की रक्षा के लिए थे। उन्होंने यह भी दावा किया कि व्यापारिक समूह के साथ अपनी साठगांठ की आड़ में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को निशाना बनाया। देहाद्राई ने प्रासंगिक कागजात संलग्न करके अपने आरोपों का समर्थन किया था जो लोकसभा सचिवालय के साथ साझा किए गए थे। मोइत्रा ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। टीएमसी सांसद ने दावा किया था कि उन्हें अडानी समूह और दुबे की शैक्षिक योग्यता के बारे में सवाल उठाने के लिए टार्गेट किया जा रहा है।

सरकार ने दर्शन के सिर पर बंदूक रख दिलाया बयान
दर्शन हीरानंदानी के आरोपों पर महुआ मोइत्रा की प्रतिक्रिया आई है। उन्‍होंने कारोबारी के दावों को खारिज किया है। टीएमसी सांसद ने कहा है कि सरकार ने दर्शन हीरानंदानी के सिर पर बंदूक रखकर उनका कारोबार बंद करने की धमकी दी। उन्हें सीबीआई या आचार समिति की ओर से नहीं बुलाया गया है। वह इसे अपने आप क्यों लिखेंगे? पीएम मोदी ने उन्हें और उनके पिता के कारोबार को बंद करने की धमकी दी है। हर राज्य में उनका भारी निवेश है। उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!