NATIONAL NEWS

मां की हत्या की, बॉडी सूटकेस में भरकर थाने पहुंची:39 साल की फिजियोथेरेपिस्ट ने जुर्म कबूला, रोज का झगड़ा मर्डर की वजह

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मां की हत्या की, बॉडी सूटकेस में भरकर थाने पहुंची:39 साल की फिजियोथेरेपिस्ट ने जुर्म कबूला, रोज का झगड़ा मर्डर की वजह

इसी सूटकेस में महिला अपनी मां का शव रखकर पुलिस स्टेशन पहुंची थी। - Dainik Bhaskar

इसी सूटकेस में महिला अपनी मां का शव रखकर पुलिस स्टेशन पहुंची थी।

बेंगलुरु में एक 39 साल की फिजियोथेरेपिस्ट ने अपनी मां की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को सूटकेस में भरा और पुलिस स्टेशन पहुंच गई और अपना जुर्म कबूल किया।

पुलिस ने महिला को अरेस्ट कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में पता चला, महिला का अपनी मां से अक्सर झगड़ा होता था। इससे तंग आकर उसने अपराध को अंजाम दिया।

सूटकेस में रखे शव को बाहर निकाला गया।

सूटकेस में रखे शव को बाहर निकाला गया।

घटना के वक्त सास घर पर मौजूद थी
आरोपी महिला की पहचान सेनाली सेन के रूप में हुई। वह वेस्ट बंगाल की है। फिलहाल बेंगलुरु में अपने पति और सास के साथ एक फ्लैट में रहती है। सोमवार को वह मीको लेआउट थाना में एक सूटकेस लेकर पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि इसमें उसकी मां की बॉडी है। जिसके बाद उसे धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर अरेस्ट कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त पति घर पर मौजूद नहीं था। सास दूसरे कमरे में थी। मगर वह इस बात से अनजान थी कि बहू ने अपनी मां को मार डाला है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!