मां की हत्या की, बॉडी सूटकेस में भरकर थाने पहुंची:39 साल की फिजियोथेरेपिस्ट ने जुर्म कबूला, रोज का झगड़ा मर्डर की वजह
इसी सूटकेस में महिला अपनी मां का शव रखकर पुलिस स्टेशन पहुंची थी।
बेंगलुरु में एक 39 साल की फिजियोथेरेपिस्ट ने अपनी मां की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को सूटकेस में भरा और पुलिस स्टेशन पहुंच गई और अपना जुर्म कबूल किया।
पुलिस ने महिला को अरेस्ट कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में पता चला, महिला का अपनी मां से अक्सर झगड़ा होता था। इससे तंग आकर उसने अपराध को अंजाम दिया।
सूटकेस में रखे शव को बाहर निकाला गया।
घटना के वक्त सास घर पर मौजूद थी
आरोपी महिला की पहचान सेनाली सेन के रूप में हुई। वह वेस्ट बंगाल की है। फिलहाल बेंगलुरु में अपने पति और सास के साथ एक फ्लैट में रहती है। सोमवार को वह मीको लेआउट थाना में एक सूटकेस लेकर पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि इसमें उसकी मां की बॉडी है। जिसके बाद उसे धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर अरेस्ट कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त पति घर पर मौजूद नहीं था। सास दूसरे कमरे में थी। मगर वह इस बात से अनजान थी कि बहू ने अपनी मां को मार डाला है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
Add Comment