मानवाधिकार सुरक्षा संघ की तरफ से महिला आईटीआई कॉलेज में पौधारोपण किया गया
प्रदेश अध्यक्ष श्रीमतीअर्चना जी सक्सेना के निर्देशानुसार और जिला अध्यक्ष श्रीमती विजय जी मुंगिया के नेतृत्व में महिला आईटीआई कॉलेज में विभिन्न तरह के पौधे लगाए गए कॉलेज के प्रिंसिपल श्री कैलाश जी शर्मा की आज्ञा अनुसार पौधारोपण किया गया पौधे लगाने का उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ बनाने और आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके हमारी संस्था जगह जगह पौधारोपण करती रहती है संस्था का उद्देश्य है कि जब जिस चीज की जरूरत हो उस समय वह काम कर दिया जाए जैसे अभी बारिश का मौसम है तो पौधे लगाने ही सबसे जरूरी का काम है प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना ने कहा कीजब भी कोई शुभ अवसर या जन्मदिवस हो तो सभी का कर्तव्य है कि अपने हाथ से एक पौधा जरूर लगाएं अगर सभी इस बात को समझ सके तो धरती पर हरियाली ही हरियाली कर सकते हैं इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जी सक्सेना, जिला अध्यक्ष विजय मुंगिया, उपाध्यक्ष ममता सिंह, चित्रा वर्मा, मंजू जैन, सरोज सिवर, किरण , भानु आनंद ,रजनी मेहता, सरस्वती भार्गव, रजनी राठौड़ , लक्ष्मी तवर, अरुण अग्रवाल, आनंद पारीक ,सुनील भाटी ,राजेश गहलोत, विजय स्वामी ,किशन जोशी, दिनेश दिवाकर, शुभम और रॉकी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम कॉलेज के राजेंद्र जी और हितेंद्र जी ने पौधे लगाने में बहुत सहयोग दिया
Add Comment