बीकानेर। मानव अधिकार और सामाजिक कल्याण संघ की तरफ से वायु सेना दिवस पर रानी बाजार स्थित रिद्धि सिद्धि भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 130 यूनिट रक्तदान संग्रहित किया गया पीबीएम हॉस्पिटल ब्लड बैंक द्वारा इस अवसर पर मानव अधिकार और सामाजिक कल्याण संघ के संस्थापक उषा कंवर जी ने बताया की एयर कमाण्डर नाल श्री मनोज कुमार मिश्रा, स्कवार्डन लीडर डॉ. अनिथा टी व नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, भाजपा नेता दिलीप पुरीए मनोज बजाज, मेवा सिंह, रवि व्यास व विनोद गोयल, एंकर नरेश मीर और बीकाणा ब्लड सेवा समिति का भी सहयोग रहा साथ में मानव अधिकार सामाजिक कल्याण संघ के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहें।



Add Comment