NATIONAL NEWS

मानसिक स्वास्थ्य पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर ,5 अक्टूबर। पीबीएम अस्पताल के मानसिक एवं नशामुक्ति विभाग में चल रहे मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के दूसरे दिन विभाग के सेमीनार हॉल में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एम.बी.बी.एस. बी.एस.सी. नर्सिंग व नर्सिंग छात्रों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस. पी. मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ० अनिता पारिक ने कहा कि हम सभी को मानसिक रोगियों के प्रति सहानुभूति और दयालुता का भाव रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास रहता है उन्होंने कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि स्वस्थ मस्तिष्क स्वस्थ शरीर के लिए भी अति आवश्यक है। हम सभी को हमारे साथ-साथ हमारे परिवार मित्रों, समाज के भी मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए।
कार्यक्रम में मानसिक रोग विभाग आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ श्रीगोपाल गोयल ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य व शैक्षणिक उपलब्धि का एक दूसरे से घनिष्ठ संबंध है। मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति की शैक्षणिक उपलब्धि उच्च कोटि की होती है। मानसिक रूप से अस्वस्थ बालक समाज की मुख्य धारा से अलग-थलग पड़ सकते हैं, अतः सभी छात्रों को शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना आवश्यक है। कार्यक्रम में मानसिक रोग विभाग के सहायक आचार्य डॉ राकेश गढवाल, डॉ निशान्त चौधरी तथा क्लिनिकल साइकोलोजिस्ट डॉ०
अन्जु ठकराल, रेजिडेन्ट डॉक्टर, नर्सिग ऑफिसर रविन्द्र सक्सेना, अजीत आर्य, सोशल वर्कर रविन्द्र भाटी, बी.एस.सी. नर्सिंग ट्यूटर वीर सिंह, अमीता तर व नर्सिंग ट्यूटर सुनीता शेखावत, ललीता वैष्णव व पुनम मीणा ने सहयोग दिया। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम इकाई से सी.आर.ए. विनोद कुमार पंचारिया ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और इससे संबंधित पेम्पलेटस, पुस्तकें वितरित की।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!