NATIONAL NEWS

मान द वैल्यू फाउंडेशन ने सरकारी स्कूल के बच्चों के संग मनाई दिवाली , बाँटे गिफ्ट और ढेर सारा प्यार-

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


मान द वैल्यू फाउंडेशन ने सरकारी स्कूल के बच्चों के संग मनाई दिवाली , बाँटे गिफ्ट और ढेर सारा प्यार-


जयपुर – मान द वैल्यू फाउंडेशन की टीम ने दीपावली की ख़ुशियाँ सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ मनाई। बच्चों को फ़ूड पैकेट्स, मिठाई , चॉकलेट्स वितरित की गई और आतिशबाजी के साथ ढेर सारा प्यार और ख़ुशियाँ बाँटी गईं। मान द वैल्यू फाउंडेशन की संरक्षिका मनीषा सिंह ने बताया कि हर कोई दिवाली के त्योहार की ख़ुशियाँ मना रहा है। दीपावली यानी दीपों का त्योहार , खुशियों का त्योहार , ख़ुशियाँ बाँटने का त्योहार , इसे हर कोई बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाता है। इस चकाचौंध और व्यस्त भरी दुनिया में सब अपने आप में व्यस्त हैं, लेकिन आप जानते हैं इस समाज में एक तबका ऐसा भी है जो इन खुशियों से महरूम रहता है, हमारी ज़िम्मेदारी बनती है कि हम हमारे आस-पास ख़ुशियाँ और रोशनी बिखेरें। इन चेहरों को मुस्कान देने के लिए मान द वैल्यू फाउंडेशन ने हर बार की तरह इस बार भी दीपावली पर खुशियों के दीप जलाए और बड़े ही हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाया। मनीषा ने बताया फाउंडेशन कि मान फाउंडेशन ने राया फाउंडेशन के साथ मिलकर जरूरतमंद बच्चों को फ़ूड पैकेट्स, पटाखे, मिठाई और सामान उपहार स्वरूप दिए ।
150 बच्चों का रखा लक्ष्य –
मनीषा ने बताया कि ये सभी जगतपुरा के आसपास के बस्तियों रहने वाले महात्मा गाँधी सरकारी स्कूल, जगतपुरा के बच्चे हैं। फाउंडेशन पीछे कई सालों से इस स्कूल के बच्चों के लिए काम कर रहा है , हर साल स्टेशनरी , बुक्स , बैग सहित आवश्यक अध्ययन की सामग्री भी समय समय पर स्कूल में आपसी सहयोग से उपलब्ध कराई जाती है। इस बार दिवाली पर 150 बच्चों को उपहार देने का लक्ष्य रखा है। मनीषा ने बताया कि इस आयोजन में कशिश लालवानी, अलका गौड़, देवयानी शर्मा, वृंदा राठौर, डॉ॰ लविश, वंशिका सिंह, यशिका शर्मा, शुभ, नैतिक, अरुण जी का सहयोग रहा है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!